Anta By-Election : सबूत है तो सील कर दो… उपचुनाव के बीच अंता में बवाल, कांग्रेस ऑफिस पर छापा, भड़क उठे डोटासरा!

Last Updated:November 08, 2025, 17:31 IST
Anta By Election : अंता उपचुनाव के दौरान कांग्रेस दफ्तर पर पैसे बांटने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा. पीसीसी प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए कहा- “अगर सबूत है तो दफ्तर सील कर दो, नहीं है तो कृपया जाओ.” कांग्रेस ने पुलिस पर भाजपा के दबाव में काम करने का आरोप लगाया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
ख़बरें फटाफट

विपिन शर्मा/अंता. उपचुनाव प्रचार के बीच अंता कांग्रेस कार्यालय पर पुलिस की कार्रवाई ने सियासी माहौल को गर्मा दिया है. देर शाम पुलिस टीम ने कांग्रेस दफ्तर पर उस समय छापा मारा जब वहां पार्टी कार्यकर्ता चुनाव की तैयारियों में जुटे थे. बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कांग्रेस कार्यालय में वोटरों को पैसे बांटे जा रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वहां मौजूद कांग्रेस नेताओं ने इस कार्रवाई पर कड़ा विरोध जताया. कुछ ही देर में पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक के हालात बन गए.
कार्यालय में बहस और नारेबाज़ी के हालातडोटासरा ने पुलिस पर भाजपा के दबाव में कार्रवाई करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई कांग्रेस के प्रचार में बाधा डालने के लिए की जा रही है. डोटासरा ने यह भी कहा कि भाजपा के लोग खुलेआम पैसे बांट रहे हैं, लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं होती. इस दौरान कांग्रेस नेताओं और पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी बहस भी हुई. कुछ कार्यकर्ता नाराज़ होकर नारेबाज़ी करने लगे. हालांकि, पुलिस ने माहौल शांत करने की कोशिश की और बाद में टीम मौके से लौट गई.
वीडियो वायरल, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत की तैयारीकांग्रेस नेताओं ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें डोटासरा पुलिस टीम से सवाल करते नजर आ रहे हैं. वीडियो तेजी से वायरल हो गया और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह छापा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप है और चुनाव में निष्पक्षता पर सवाल उठाता है. पुलिस की ओर से फिलहाल इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. वहीं, कांग्रेस का कहना है कि चुनाव आयोग को इसकी शिकायत दी जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Baran,Rajasthan
First Published :
November 08, 2025, 17:29 IST
homerajasthan
सबूत है तो सील कर दो… उपचुनाव के बीच अंता में बवाल, कांग्रेस ऑफिस पर छापा!



