Anta By-Election : क्या यही है 2028 का संकेत…? अंता में कांग्रेस की प्रचंड जीत, डोटासरा ने अभी से कह दी यह बड़ी बात!

Last Updated:November 14, 2025, 15:43 IST
Anta By Election Result 2025 : अंता उपचुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की. प्रमोद जैन भाया ने 69,462 वोट पाकर बीजेपी को भारी अंतर से हराया. डोटासरा ने कहा कि यह भजनलाल सरकार का टेस्ट था और वह फेल हो गई. टीकाराम जूली बोले कि भाजपा की छवि खराब करने की कोशिश उलटी पड़ी और जनता ने सरकार की कार्यशैली पर नाराजगी जताई.
जयपुर. अंता उपचुनाव के परिणाम सामने आते ही पूरे प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने इस उपचुनाव में भारी बढ़त के साथ जीत हासिल की है और बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन तथा निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है. कुल पड़े वोटों में से भाया को 69,462 वोट मिले, जिसने उन्हें स्पष्ट रूप से सबसे आगे ला खड़ा किया. कांग्रेस खेमे में इस जीत के बाद उत्साह का माहौल है और राजनीतिक विशेषज्ञ इसे आने वाले समय की राजनीति के बड़े संकेत के तौर पर देख रहे हैं.
परिणाम आने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अंता उपचुनाव भजनलाल सरकार के लिए एक टेस्ट था, जिसमें सरकार बुरी तरह फेल हो गई है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव पहले ही एक बड़ा संकेत दे चुके थे, और अब इस उपचुनाव ने यह साफ कर दिया है कि जनता मौजूदा सरकार से संतुष्ट नहीं है. डोटासरा के अनुसार 15,000 से अधिक वोटों की बढ़त यह बताती है कि जनता झूठी घोषणाओं और अधूरी योजनाओं से परेशान हो चुकी है.
डोटासरा के आरोप और जनता का संदेशडोटासरा ने कहा कि मोदी-भजनलाल सरकार की योजनाएं धरातल पर असर नहीं दिखा पाई हैं और जनता इन कागजी घोषणाओं से खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनाव में पूरा मंत्रिमंडल, बड़े नेता, धनबल और सरकारी मशीनरी झोंक दी, फिर भी जनता ने कांग्रेस को चुना और भाजपा को कठोर संदेश दिया. डोटासरा ने यह भी कहा कि एक निर्दलीय उम्मीदवार का भाजपा प्रत्याशी से आगे निकल जाना भी बताता है कि जनता ने भाजपा को नकार दिया है. उनके अनुसार 2028 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी और अंता का परिणाम उसी का शुरुआती संकेत है.
टीकाराम जूली का बयान और भाजपा की रणनीति पर सवालकांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने कहा कि भाजपा ने प्रमोद जैन भाया की छवि खराब करने की हर संभव कोशिश की, लेकिन जनता इसे समझ गई और भाजपा की यह रणनीति उलटी पड़ गई. उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में जनता का कोई काम नहीं हुआ और लोगों को बार-बार मुश्किलों का सामना करना पड़ा, इसी नाराजगी ने अंता में भाजपा को हार दिलाई. जूली ने कहा कि अंता के लोग भाया को अपना सच्चा सेवक मानते हैं. भाजपा की ओर से की गई छवि धूमिल करने की कोशिशें जनता को पसंद नहीं आईं और उन्होंने सच का साथ देकर कांग्रेस को मजबूत जीत दिलाई.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 14, 2025, 15:43 IST
homerajasthan
2028 का संकेत…? अंता में कांग्रेस की प्रचंड जीत, डोटासरा ने कह दी बड़ी बात!



