Rajasthan
Anti cyclonic formed in Arabian Sea now heat pick up speed in 2 days | Weather : अरब सागर में बने एंटी साइक्लोनिक, अब दो दिन में गर्मी पकड़ेगी रफ्तार
जयपुरPublished: Feb 15, 2023 09:01:17 am
Rajasthan Weather News Update : राजस्थान में दो दिन पड़ी सर्दी के बाद अब फिर से मौसम गर्म होना शुरू हो गया है। जयपुर मौसम केंद्र ने इसके पीछे कारण अरब सागर में बने एंटी साइक्लोनिक तंत्र को बताया है। इसके कारण प्रदेश में अगले दो दिन में तापमान बढ़ेगा।
Weather News
Rajasthan Weather News Update : राजस्थान में दो दिन पड़ी सर्दी के बाद अब फिर से मौसम गर्म होना शुरू हो गया है। जयपुर मौसम केंद्र ने इसके पीछे कारण अरब सागर में बने एंटी साइक्लोनिक तंत्र को बताया है। इसके कारण प्रदेश में अगले दो दिन में तापमान बढ़ेगा। दक्षिणी हवा चलने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान दो से पांच डिग्री तक बढ़ने से गर्मी का असर में तेजी आएगी।