Anti-promise protest movement of IT personnel from September 15 | आईटी कार्मिकों का 15 सितम्बर से वादा खिलाफी आक्रोश आंदोलन
राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ के आह्वान पर पूरे प्रदेश में आगामी 15 सितंबर से आईटी कार्मिकों द्वारा वादा खिलाफी आक्रोश आंदोलन किया जाएगा।
जयपुर
Published: September 06, 2022 09:19:37 pm
जयपुर। राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ के आह्वान पर पूरे प्रदेश में आगामी 15 सितंबर से आईटी कार्मिकों द्वारा वादा खिलाफी आक्रोश आंदोलन किया जाएगा। राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ जयपुर जिला अध्यक्ष सुभाष यादव ने बताया कि आईटी कार्मिक अनवरत रूप से अपनी मांगो की पूर्ति के लिए प्रयासरत है। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जयपुर एवं राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के बीच 30 सितंबर 2021 को 7 सूत्रीय मांग पत्र पर लिखित समझौता हुआ था। विभाग के द्वारा मांगों पर सहमति जताते हुये एक माह में पूर्ण करने का लिखित समझौता पत्र संगठन को दिया गया था। लेकिन विभाग के द्वारा अधिकतर मांगो पर सकारात्मक कार्यवाही नही करने पर कार्मिकों में आक्रोश हैं।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा संगठन के साथ वादा खिलाफी करने के कारण राजस्थान के समस्त सूचना सहायक एवं सहायक प्रोग्रामर (आईटी कार्मिकों) द्वारा 15 सितम्बर से वादा खिलाफी आक्रोश आंदोलन पूरे राजस्थान में किया जाएगा। आंदोलन के प्रथम चरण में मंगलवार को जयपुर अध्यक्ष के द्वारा आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जयपुर को मार्फत अतिरिक्त निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जिला मुख्यालय को ज्ञापन दिया। इसके साथ ही आंदोलन के आगामी चरण क्रमबद्ध तरीके से जारी किए जाएंगे।
उन्होंने बताया गया कि आगामी सप्ताह में अतिरिक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जयपुर को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों में कार्यरत आईटी कार्मिक ज्ञापन प्रस्तुत कर विभाग के अधिकारियों के समक्ष आक्रोश व्यक्त करेंगे।

आईटी कार्मिकों का 15 सितम्बर से वादा खिलाफी आक्रोश आंदोलन
अगली खबर