Rajasthan
बांडी के जहर का तोड़ मिला, बीकानेर में ऊंट के खून से तैयार हुआ एंटी वेनम, अब इंसानों पर ट्रायल की तैयारी

बांडी के जहर का तोड़ मिला, बीकानेर में ऊंट के खून से तैयार हुआ एंटी वेनम
Anti Snake Venom:बीकानेर में वैज्ञानिकों ने पश्चिमी राजस्थान में पाए जाने वाले खतरनाक सांप बांडी के काटने से होने वाली मौतों को रोकने के लिए ऊंट के खून से नया एंटी स्नेक वेनम विकसित किया है. चूहों पर किए गए परीक्षण सफल रहे हैं. वैज्ञानिकों का दावा है कि मानव पर ट्रायल शुरू होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में सर्पदंश से होने वाली मौतों में काफी कमी आ सकती है. यह शोध ग्रामीण इलाकों में लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका निभा सकता है और बाढ़ सुरक्षा के प्रयासों को मजबूत करेगा.
homevideos
बांडी के जहर का तोड़ मिला, बीकानेर में ऊंट के खून से तैयार हुआ एंटी वेनम




