13 साल बाद मिले एक ही बेच के यार तो छलक आए आंसू, डीजे पर जमकर थिरके जवान

हेमंत लालवानी / पाली: राजस्थान का पाली शहर में एक अनोखा और भावुक नजारा उस वक्त देखने को मिला जब 2011 बैच के पुलिस कॉन्स्टेबल 13 साल बाद एक-दूसरे से मिले. यह पुनर्मिलन इतना खास था कि खुशियों के आंसू छलक पड़े और पुरानी यादों ने सबको भावुक कर दिया. एक-दूसरे के गले मिलते ही सभी ने हाल-चाल पूछे और फिर डीजे की धुन पर जमकर डांस किया. इस मिलन समारोह में 100 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हुए. पाली के एसपी चूनाराम जाट भी इस खास मौके के गवाह बने. पुलिसकर्मियों का इस तरह खुशियां मनाते हुए वीडियो पाली में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
2011 कॉन्स्टेबल भर्ती के 137 जवान हुए एकत्रितपाली शहर के 72 फीट बालाजी मंदिर के पास जय अम्बे फॉर्म हाउस में 2011 बैच के भर्ती कॉन्स्टेबलों का स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया. इसमें प्रदेशभर से 2011 कॉन्स्टेबल भर्ती के 137 पुलिसकर्मी एकत्रित हुए. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पाली के एसपी चूनाराम जाट ने शिरकत की.
मिलन समारोह का प्लान कैसे बना?हेड कॉन्स्टेबल किशन कुड़ी ने बताया कि 2011 में कॉन्स्टेबल भर्ती के बाद सभी साथी अलग-अलग थानों और जिलों में तैनात हो गए थे, जिससे मिलना संभव नहीं हो पाता था. इसलिए सभी ने मिलकर एक सोशल मीडिया ग्रुप बनाया, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि एक स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया जाए. इसी योजना के तहत यह कार्यक्रम पाली में आयोजित हुआ, जिसमें सभी साथी एक साथ मिलकर बेहद खुश नजर आए.
दिवंगत साथियों को दी गई श्रद्धांजलिसमारोह में 2011 बैच के दिवंगत कॉन्स्टेबल नरेश, नरेन्द्र सिंह, सोना मीणा और योगेश को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद सभी साथियों का माला और साफा पहनाकर सम्मान किया गया. गैलेंट्री प्रमोशन से हेड कॉन्स्टेबल बने किशन कुड़ी, पदमाराम, राकेश और झालाराम को भी सम्मानित किया गया.
डीजे की धुनों पर थिरके जवानसमारोह के दौरान पुलिसकर्मियों ने डीजे की धुनों पर जमकर डांस किया और खुशनुमा पल का आनंद लिया. इस अवसर पर एसपी चूनाराम जाट ने सभी को संबोधित करते हुए आयोजन की सराहना की. उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपने परिवार को समय देने और ईमानदारी एवं वफादारी से ड्यूटी करने का संदेश दिया. कार्यक्रम का समापन स्नेह भोज के साथ हुआ.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 20, 2024, 19:03 IST