Anukampa Niyukti Karauli | Computer Typing Test Karauli | Karauli Typing Exam Date | Karauli Government Jobs | Typing Test 30 December

Last Updated:December 22, 2025, 14:16 IST
Computer Typing Test Karauli: करौली जिले में अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त कार्मिकों के लिए कंप्यूटर टंकण परीक्षा 30 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. प्रशासन ने परीक्षा से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा. परीक्षा में पहचान पत्र, प्रवेश से जुड़े दस्तावेज साथ लाने होंगे. परीक्षा नियमों का पालन न करने पर अभ्यर्थी को अयोग्य घोषित किया जा सकता है. उम्मीदवारों को समय, स्थान और दिशा-निर्देशों की जानकारी पहले से जांच लेने की सलाह दी गई है.
Computer Typing Test Karauli
करौली. जिले में अनुकम्पा नियुक्ति के तहत कार्यरत कार्मिकों के लिए टाइपिंग टेस्ट से जुड़ी एक काम की खबर है. अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमराज परिडवाल ने बताया कि ऐसे सभी कार्मिक, जिन्हें अनुकम्पा नियुक्ति के अंतर्गत नियुक्ति दी गई है, उनकी कम्प्यूटर टंकण परीक्षा का आयोजन आगामी 30 दिसम्बर 2025 को किया जाएगा. यह परीक्षा प्रातः 11 बजे से राजकीय महाविद्यालय, करौली के परिसर में आयोजित होगी.
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि यह परीक्षा पूरी तरह से सॉफ्टवेयर के माध्यम से आयोजित की जाएगी, ताकि टंकण क्षमता का निष्पक्ष और पारदर्शी मूल्यांकन किया जा सके. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को निर्धारित समय में कम्प्यूटर पर टंकण कार्य करना होगा, जिसके आधार पर उनकी गति और शुद्धता का आंकलन किया जाएगा. यह परीक्षा अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त कार्मिकों की सेवा शर्तों के अनुसार आवश्यक प्रक्रिया का हिस्सा है.
प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिएपरीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. संबंधित कार्मिकों को निर्देशित किया गया है कि वे समय रहते वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें और उसमें अंकित सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें. किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले सभी औपचारिकताएं पूरी कर लेने की सलाह दी गई है.
परीक्षा के दिन सभी अभ्यर्थियों को अपने साथ मूल फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा. पहचान पत्र के बिना किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. साथ ही अभ्यर्थियों को नियत तिथि और समय से पहले परीक्षा स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि प्रवेश प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जा सके.
लापरवाही से बचने की सलाह दी गईअतिरिक्त जिला कलक्टर हेमराज परिडवाल ने अनुकंपा कार्मिकों से अपील की है कि वे परीक्षा को गंभीरता से लें और पूरी तैयारी के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित हों. जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा के आयोजन को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं, ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके. यह परीक्षा कार्मिकों के भविष्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने की सलाह दी गई है.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
December 22, 2025, 14:16 IST
homerajasthan
नोट करें डेट! करौली में अनुकम्पा नियुक्ति टाइपिंग परीक्षा 30 दिसंबर को



