Entertainment
अनुपम खेर ने मदर्स डे पर दिया खास गिफ्ट, गदगद हुईं मां, वायरल हुआ VIDEO

नई दिल्ली: मदर्स डे के अवसर पर एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर अपनी मां का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि मां को खास दिन पर नया सूट भेंट किया, जिसे पाकर वह बहुत खुश हैं. इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने प्यारा सा कैप्शन दिया. उन्होंने मां के नाम का जिक्र करते हुए लिखा, दुलारी दुलारी इज रॉक… मां का स्पेशल दिन है, मां का नया सूट, मां का डांस… और खेर खेर में! वीडियो में अनुपन खेर की मां ने प्यारा सा रिएक्शन दिया.