Entertainment

अनुपम खेर ने पाक हमले पर प्रतिक्रिया दी, भारतीय सेना की तारीफ की.

Last Updated:May 09, 2025, 09:49 IST

Anupam Kher Immediately Call Cousin After Pakistan Drones Neutralised: अनुपम खेर कश्मीरी हैं और उनके कई नाते रिश्तेदार आज भी जम्मू-कश्मीर में रहते हैं. पाक ने रात के अंधेरे में जब नापाक हरकत शुरु की, तो वो भी घ…और पढ़ेंपाक जम्मू में गिरा रहा था मिसाइलें, भाई ने शेयर किया वीडियो, घबराए अनुपम खेर

अनुपम खेर ने भाई के रिएक्शन को बयां किया है.

हाइलाइट्स

अनुपम खेर ने जम्मू में भाई से वीडियो कॉल किया.भाई ने कहा, ‘हमारी सुरक्षा भारतीय सेना और माता वैष्णो देवी कर रही है.’अनुपम खेर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का समर्थन किया.

नई दिल्ली. ‘न झुकेंगे और अब नहीं रुकेंगे…’ पाकिस्तान की हर नापाक साजिश का भारत मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. रात के अंधेरे में मिसाइलों और ड्रोन गिरा कर भारत को पाकिस्तान डराना चाहता था. लेकिन, भारत ने पाकिस्तान के कायराना हमले का जवाब दिया और बता दिया अगर ‘तुम डाल-डाल तो हम पात-पात’. पाकिस्तान ने गुरुवार शाम को जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के सीमा क्षेत्रों में हवाई हमले और ड्रोन हमले करके तनाव को और भड़का दिया. कश्मीर के रहने वाले दिग्गज एक्टर अनुपम खेर के भाई ने एक वीडियो शेयर किया, जिसके देखने के बाद वो खुद को रोक नहीं सके और उन्होंने तुरंत भाई को फोन किया.

अनुपम खेर वो दिग्गज एक्टर हैं, जो एक कश्मीरी होने के नाते हर कश्मीरी के दर्द को बहुत अच्छे से जानते हैं. देश के मुद्दों पर मुखर तरीके से अपनी राय रखे वाले अनुपम ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बीच पाकिस्तान के कायराना हरकत के बाद अपने परिवार की भावना का एक झलक दी.

वीडियो देख जब अनुपम खेर ने भाई को लगाया फोनगुरुवार रात को सोशल मीडिया पर अनुपम खेर ने जम्मू में अपने कजिन के साथ एक पल शेयर किया, जो बिना किसी डर के भारतीय सेना के साथ गर्व से खड़ा था. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने बताया कि वह पल तनावपूर्ण महसूस हुआ, इसलिए खेर ने तुरंत फोन करके सुनील और उनके परिवार की सुरक्षा की जानकारी ली.

‘आप चिंता मत करो…’एक्स पर उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘मेरे कजिन भाई सुनील खेर ने अपने घर से यह वीडियो भेजा. मैंने तुरंत फोन किया और पूछा कि क्या वह और उनका परिवार ठीक हैं. उन्होंने गर्व से हंसते हुए कहा, ‘भैया! हम भारत में हैं! हम भारतीय हैं. हमारी सुरक्षा भारतीय सेना और माता वैष्णो देवी द्वारा की जा रही है. आप चिंता मत करो. वैसे भी, हम यहां एक भी मिसाइल को जमीन पर नहीं गिरने देंगे. जय माता दी! भारत माता की जय!’

My cousin brother #SunilKher sent this video from his home in Jammu. I called immediately and asked him if he and his family are ok? He laughed a little proudly and said, भैया! हम भारत में है! हम हिंदुस्तानी है।हमारी सुरक्षा भारतीय सेना और माता वैष्णो देवी कर रही है।आप टेंशन मत… pic.twitter.com/fv8UmCILC0

— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 8, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj