anupam kher shares 47 years old classic video with lata mangeshkar dil | अनुपम खेर ने शेयर किया बॉलीवुड दिग्गजों का 47 साल पुराना वीडियो, देखकर ठहर जाएंगी आंखें
मुंबईPublished: Jul 23, 2023 01:50:50 pm
Anupam kher: अनुपम खेर ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म फॉलोअर्स के सामने एक चैलेंज रखा है उन्होंने 1976 का एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस से चैलेंज किया है आईये आप भी देखिए ये वीडियो और उनका चैलेंज…
अनुपम खेर ने शेयर किया साल 1976 का वीडियो
Anupam Kher: अनुपम खेर ने इंस्टापोस्ट के जरिए 70 के दशक को रिवाइंड किया है। उन्होंने एक ऐसा यूनिक वीडियो अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है जिसे देख हर कोई खुश हो जाएगा। इस वीडियो में लता जी से लेकर राखी और ऋषि कपूर नजर आ रहे हैं। सभी एक साथ मंच साझा कर रहे हैं। ये वीडियो दूरदर्शन के एक प्रोग्राम का है। इसमें इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की नामी गिरामी शख्सियतें नजर आ रही हैं। जिन्हें अनुपम खेर ने प्योर गोल्ड और मैजिकल बताया है। चैलेंज के साथ कि पहचान लें कौन कौन है? आईये आप भी पहचानिए….