अत्याधुनिक तरीके से खेल रहे थे जुआ, चार को पकड़ा
शिप्रापथ थाना पुलिस ने अत्याधुनिक तरीके से जुआ खेल रहे चार जनों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से पांच स्मार्टफोन जब्त किए हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपियों के नेटवर्क को खंगालने में जुट गई हैं।
डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि 14 सितंबर को द्वारका दास पार्क में ऑनलाइन अत्याधुनिक उपकरण स्मार्ट सैलफोन सैटों से रुपए पैसे पर दांव लगाकार जुआ खेलने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जुआ खेल रहे अग्रवाल फार्म मानसरोवर निवासी दिनेश बालानी और अशोक धनजानी सुमेर नगर मुहाना निवासी कुमार मंगतानी कुंभा मार्ग प्रताप नगर निवासी सन्नी सैनानी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से महंगे स्मार्ट फोन बरामद किए हैं।
इस तरह करते थे वारदात
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए जुआरी सटोरिए ऑनलाइन गूगल के द्वारा अपने मोबाइल फोन में जुआ सट्टा का मोबाइल एप डाउनलोड कर उसका लिंक जुआ सट्टा खेलने वाले लोगों को व्हाट्सएप के जरिए आईडी पासवर्ड भेज देते थे। इसके बाद जुआ सट्टा की राशि ई वॉलेट के जरिए प्राप्त करते थे। भौतिक रुप से इनको देखना और पकड़ना मुश्किल काम था।
भुगतान नहीं करने पर करते थे मारपीट
पुलिस ने बताया कि जो व्यक्ति जुआ सट्टे का भुगतान नहीं करता था। सटोरिए राशि नहीं देने वाले व्यक्ति का अपहरण करने और मारपीट कर धनराशि वसूलते थे। जिससे जुआ सट्टा हारने वाले को मजबूरन सटोरियों को भुगतान करना पड़ता हैं। जो व्यक्ति भुगतान नहीं करता है वह उसे परेशान करते थे।