अनुपम खेर की 544वीं फिल्म में प्रभास के साथ नजर आएंगे

Last Updated:February 13, 2025, 13:54 IST
अनुपम खेर ने अपनी 544वीं फिल्म की घोषणा की, जिसमें वह प्रभास के साथ नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन हनु राघवपुडी करेंगे. फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है.
अनुपम खेर ने किया 544वीं फिल्म का ऐलान, साउथ सुपरस्टार प्रभास संग आएंगे नजर (Insta@anupampkher)
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर अपनी 544वीं फिल्म को लेकर ऐलान कर दिया है. वह इस बार साउथ स्टार प्रभास के साथ नजर आएंगे. फिलहाल इस फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है लेकिन कास्ट तगड़ी बताई जा रही है. एक्टर ने अपनी आने वाली फिल्म को लेकर जानकारी दी है. चलिए बताते हैं अपडेट.
अनुपम खेर ने प्रभास के साथ अपनी अगली फिल्म की घोषणा करने के लिए सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम का सहारा लिया. घोषणा करते हुए अभिनेता ने बताया कि वह अपनी 544वीं फिल्म में ‘बाहुबली’ फेम अभिनेता प्रभास के साथ काम करेंगे. फिल्म का टाइटल अभी तक सामने नहीं आया है. अनुपम ने इंस्टाग्राम पर प्रभास के साथ एक तस्वीर शेयर कीच तस्वीर में खेर, प्रभास को गले लगाते और कैमरे के लिए पोज देते नजर आए.
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “एक घोषणा है, भारतीय सिनेमा के ‘बाहुबली’ प्रभास के साथ अपनी 544वीं अनटाइटल्ड फिल्म की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है!” खेर ने बताया कि फिल्म का निर्देशन हनु राघवपुडी ने किया है.
उन्होंने कहा, “फिल्म का निर्देशन प्रतिभाशाली हनु राघवपुडी ने किया है और निर्माताओं की शानदार टीम ने निर्माण किया है. मेरे प्यारे दोस्त और शानदार सुदीप चटर्जी भी टीम में शामिल हैं! कमाल की कहानी है, जिंदगी में और क्या चाहिए दोस्तों!”
अनुपम खेर ने हाल ही में ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह रितेश को अभिनय की बारीकियों के बारे में बताते नजर आए थे. अनुपम ने रितेश को कुछ लाइन देते हुए बताया कि उन्हें सीन को कैसे करना है. ग्यारह टेक और अभिनय पर अनुपम के निर्देशन के बाद अग्रवाल समझ जाते हैं और शानदार ढंग से सीन को निभाने में सफल रहते हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने कैप्शन में लिखा था, “जब मैं ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल को एक अभिनेता के रूप में सामने लाया! मेरा मानना है कि हर व्यक्ति में एक अभिनेता होता है. वास्तव में कोई भी अभिनय कर सकता है. यह मेरे एक्टिंग स्कूल ‘अनुपम खेर एक्टिंग प्रीपेयर्स’ की टैगलाइन है.”
एजेंसी: इनपुट
First Published :
February 13, 2025, 13:54 IST
homeentertainment
अनुपम खेर ने किया 544वीं फिल्म का ऐलान, साउथ सुपरस्टार प्रभास संग आएंगे नजर