Anupama 2 April: प्रेम की गुमशुदगी से मचा तूफान, माही और मोहित की साजिश से अनजान कोठारी परिवार

Last Updated:April 03, 2025, 10:38 IST
Anupama 2 April Written Update 2025: अनुपमा के बीते एपिसोड में प्रेम की गुमशुदगी से कोठारी परिवार में खलबली मच गई. माही ने राही पर इल्जाम लगाए, जबकि मोहित अपनी साजिश छिपाए रहा. अनुपमा प्रेम की तलाश में जुटी रही…और पढ़ें
प्रेम हुआ गायब…राही परेशान…(फोटो साभार- hotstar)
हाइलाइट्स
प्रेम की गुमशुदगी से कोठारी परिवार में खलबली मची.माही ने राही पर इल्जाम लगाए, मोहित ने साजिश छिपाई.अनुपमा प्रेम की तलाश में जुटी रही.
नई दिल्ली : कल का अनुपमा (Anupama) सीरियल का एपिसोड दिलचस्प और ड्रामा से भरपूर रहा है. कल के शो में काफी ड्रामा देखने को मिला है. आपकी जानकारी के लिए बता दें की कहानी में एक बड़ा मोड़ आने वाला है, जब प्रेम अचानक लापता हो जाएगा. कोठारी परिवार में इस खबर से खलबली मच जाएगी, और सभी उसकी तलाश में जुट जाएंगे. जहां पराग, वसुंधरा और राही बेचैन होकर प्रेम को ढूंढने में लगे रहेंगे, वहीं मोहित चतुराई से अपनी असली साजिश छिपाए रखेगा. दूसरी ओर, माही इस हालात का पूरा फायदा उठाने के लिए तैयार रहेगी और राही पर निशाना साधेगी.
प्रेम की अचानक गुमशुदगी के बाद माही को राही पर इल्जाम लगाने का सुनहरा मौका मिल जाएगा. वो खुलेआम कहेगी कि प्रेम और राही की कुंडलियां कभी मेल नहीं खाती थीं और उनकी शादी के बाद से ही मुश्किलें बढ़ती गई हैं. माही ये जताने से भी पीछे नहीं हटेगी कि अगर प्रेम ने उससे शादी की होती, तो ये सब नहीं होता. अपने इरादों को मजबूत करते हुए माही चेतावनी देगी कि यदि प्रेम को कुछ भी हुआ, तो वो राही को इसकी पूरी कीमत चुकाने पर मजबूर कर देगी. ये साफ है कि माही अपने फायदे के लिए इस मौके का इस्तेमाल कर रही है और प्रेम के जीवन में अपनी जगह बनाना चाहती है.
मोहित की चालाकी से बेखबर अनुपमा
उधर, अनुपमा अपने पोते अंश के साथ प्रेम की तलाश में निकल पड़ेगी. घंटों की खोजबीन के बाद भी जब उसे कोई सुराग नहीं मिलेगा, तो वो घबराई हुई कोठारी निवास लौटेगी. यहां उसे मोहित पर संदेह होने लगेगा, क्योंकि वो लगातार परिवार की मदद करने का नाटक कर रहा होगा. लेकिन किसी को इस बात की भनक नहीं होगी कि असली मुसीबत की जड़ कोई और नहीं खुद मोहित ही है.
आने वाले एपिसोड्स में और भी चौंकाने वाले ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं. क्या अनुपमा (Anupama) मोहित का सच उजागर कर पाएगी? क्या प्रेम सही सलामत लौट आएगा, या ये गुमशुदगी किसी बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है? शो से जुड़े हर राज जानने के लिए जुड़े रहिए अनुपमा के लेटेस्ट अपडेट्स (Anupama) के साथ!
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
April 03, 2025, 10:38 IST
homeentertainment
प्रेम की गुमशुदगी से मचा तूफान, माही और मोहित की साजिश से अनजान कोठारी परिवार!