Anupama’ fame Paras Kalnawat made serious allegations on senior actor of show | Paras Kalnawat ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- सीनियर एक्टर ने रची साजिश, फोन से सबूत मिटाने के लिए बनाया दबाव

ये पहली बार नहीं है जब पारस ने शो को लेकर खुलासे किए हों इससे पहले भी एक्टर ने कहा था कि चारों ओर बहुत सारी राजनीति है। अगर आप इस राजनीति का हिस्सा नहीं हैं, तो आप खुद को अलग-थलग महसूस करते हैं। अगर आप एक शांत व्यक्ति हैं, तो आप उस राजनीति में टिके नहीं रह सकते। यह सभी जगह होता है। मैं भी इन सबका हिस्सा रह चुका हूं। यहां बहुत कुछ है।’ पारस कलानावत ने यह भी दावा किया कि उन्हें शो में अपना सफर खत्म होने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और उन्होंने कहा कि इस बारे में मेकर्स ने उनके साथ चर्चा भी नहीं की थी।

उन्होंने ये भी कहा था कि मैं असल में हैरान हूं कि कुछ ही लोगों से मुझे कॉन्टैक्ट किया। मुझे लगता है कि लोग मेकर्स की नजरों में अच्छा बना रहना चाहते हैं। निधि (शाह) ने मुझे कॉल किया था। मुस्कान (बामने) और सुधांशु (पांडे) ने मुझे कॉल किया था। मदालसा (शर्मा) ने मुझे मैसेज किया था। बा का किरदार निभाने वाली अल्पना बुच ने मुझे मैसेज किया था। इसके अलावा किसी ने मुझे मैसेज तक नहीं भेजा। मैंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा तो उसे भी मेरे किसी को-एक्टर ने लाइक नहीं किया।