Anupama: अगर ख्याति को कुछ हुआ तो किसी को नहीं छोड़ूंगा! प्रेम का परिवार पर फूटा गुस्सा!

नई दिल्ली : ‘अनुपमा’ (Anupama) के लेटेस्ट एपिसोड में ख्याति की हालत देखकर प्रेम भड़क उठता है और कोठारी परिवार को इसका जिम्मेदार ठहराता है. वो साफ कहता है कि अगर ख्याति को कुछ हुआ तो वो किसी को नहीं छोड़ेगा. वसुंधरा का गुस्सा अनुपमा पर निकलता है, क्योंकि अनुपमा ने ख्याति की जिम्मेदारी ली थी. आर्यन बेरहमी से कहता है कि ख्याति को वही मिल रहा है जो उसने चुना और वो उसके मरने की भी कामना करता है, जिससे प्रेम का गुस्सा और बढ़ जाता है.
प्रेम को पराग के दिल में ख्याति के लिए भावनाएं दिखती हैं, और वो उससे मदद मांगता है. राही भी पराग से कहती है, लेकिन पराग मदद करने से मना कर देता है. अनिल, पराग की बातों से आहत होकर, प्रेम और राही को भरोसा देता है कि वो मदद करेगा. वहीं आर्यन ख्याति की हालत को ‘इमोशनल ड्रामा’ बताता है और कहता है कि ये सब बस ध्यान खींचने की कोशिश है. पराग उसे चुप रहने को कहता है और गौतम तंज कसता है कि ख्याति का ‘ड्रामा’ काम कर गया.
अनुपमा पर उंगली, और परिवार की नाराजगी
लीला अनुपमा को जिम्मेदार ठहराती है और परितोष भी उसे ही पूरी हालात की वजह मानता है. इस बीच, पाखी को ईशानी की चिंता सताने लगती है और हसमुख भगवान से हालात को सही करने की प्रार्थना करता है. प्रेम बताता है कि पुलिस ने अब तक मिसिंग पर्सन रिपोर्ट दर्ज नहीं की है.अनुपमा खुद को दोष देती है, पर अनिल उसे दिलासा देता है और साथ देने का वादा करता है.
पराग की बेचैनी
धीरे-धीरे पराग को चिंता सताने लगती है कि कहीं ख्याति खुद को नुकसान न पहुंचा दे. प्रार्थना उसे ख्याति को माफ कर लाने के लिए कहती है.अनुपमा, अनिल, राही, प्रेम और अंश मिलकर ख्याति की तलाश शुरू करते हैं. राही पता लगाती है कि ख्याति अपने भाई के पास नहीं गई, और अनुपमा को सड़क पर ख्याति की चूड़ी मिलती है.
ख्याति का टूटा दिल
ख्याति टूट चुकी है, वa मानती है कि भगवान ने उससे सब कुछ छीन लिया. वो सोचती है कि अब जीने का कोई कारण नहीं बचा और आत्महत्या का फैसला लेती है. अनुपमा मंदिर में ख्याति को ढूंढती है लेकिन वहां कुछ नहीं मिलता और वो भगवान से कोई इशारा मांगती है.
दूसरी ओर, परी को ईशानी की चिंता सताने लगती है और वो उससे ड्रग डीलर का नाम पूछती है. ईशानी इनकार करती है और कहती है कि कोई उसकी मदद नहीं कर सकता. परी को कुछ गंभीर बात का अंदेशा होता है और वो अनुपमा को सच बताने का फैसला करती है.
कोठारी हाउस में नई चाल
इसी बीच, माहि कोठारी हाउस पहुंचती है, जिससे वसुंधरा को शक होता है. आर्यन माहि का बचाव करता है, जबकि माहि चालाकी से उसे अपने पाले में कर लेती है. राही को एक अनजान लड़की की बॉडी की पहचान करने अस्पताल बुलाया जाता है. अनुपमा और प्रेम पराग के साथ जाते हैं, लेकिन राहत की बात ये होती है कि वो बॉडी ख्याति की नहीं थी.
अनुपमा हार नहीं मानती और ख्याति को ढूंढने निकल पड़ती है. अंततः वो ख्याति को आत्महत्या की कोशिश करते हुए ढूंढ लेती है और फौरन अस्पताल ले जाती है. डॉक्टरों की मदद से ख्याति को होश आ जाता है, लेकिन वो दुखी है कि उसका अपना कोई उसे देखने नहीं आया.