Anupama: प्रेम ने राही को ऐसा क्या गिफ्ट दे दिया, जिससे क्रोधित हुईं मोटी बा, अब क्या होगा?

Last Updated:March 15, 2025, 11:03 IST
Anupama Written Episode 14th March 2025: राही और प्रेम की शादीशुदा जिंदगी नई चुनौतियों से गुजर रही है. प्रेम गौतम की आरती करने का फैसला करता है, जबकि ख्याति उसे परिवार के साथ सवरने की कोशिश करती है. वसुंधरा राह…और पढ़ें
प्रेम ने राही को दिया गिफ्ट…(फोटो साभार- hotstar)
हाइलाइट्स
प्रेम ने राही को साड़ी और फोटो फ्रेम गिफ्ट किया.वसुंधरा ने राही को अनुपमा से दूर रहने की चेतावनी दी.बा ने राही को अनुपमा के खिलाफ भड़काने की कोशिश की.
नई दिल्ली : कल के एपिसोड में राही और प्रेम पूजा करते हैं, और प्रेम गौतम की आरती करने का फैसला लेता है. ख्याति को उम्मीद है कि वो प्रेम को परिवार के साथ रहने के लिए मना लेगी. इस बीच, वसुंधरा घर के कर्मचारियों को निर्देश देती है कि वे राही का सामान प्रेम के कमरे में रख दें और ख्याति व मीता से मदद करने को कहती है.
अनुपमा, राही को याद करते हुए अनुज की फोटो से बातें करती है और खुद को समझाती है कि वो रो नहीं रही है, भले ही राही अब अपने ससुराल में है. जब राही अनुपमा को कॉल करती है, तो वसुंधरा बीच में आकर राही को मेहमानों के लिए कपड़े बदलने का निर्देश देती है. वो अनुपमा को भी चेतावनी देती है कि वो राही को कोठारी परिवार के साथ सामंजस्य बैठाने के लिए जगह दे और बार-बार कॉल न करे. अनुपमा, राही से बात करना चाहती है, लेकिन वो सहमत हो जाती है.
प्रेम और राही के रिश्ते की नजदीकियां
प्रेम अपने कमरे में राही का स्वागत करता है और उसके करीब आने की कोशिश करता है, लेकिन राही पहले तैयार होने पर जोर देती है. इस बीच, अनुपमा राही के कॉल का इंतजार करती है और तभी उसे सेंट्रल जेल से एक गलत कॉल आती है. वो अगले दिन जेल जाने का फैसला लेती है. पता नहीं ये कॉल किस लिए है, कहीं अनुपमा के जीवन में कोई नया तूफान तो नहीं आने वाला है. फिर पुरानी यादों में खोई अनुपमा राही के लिए टिफिन तैयार करती है, ये सोचते हुए कि उसे भूख लग सकती है.
राही टिफिन ढूंढकर अनुपमा को कॉल करने की कोशिश करती है, लेकिन प्रेम उसे रोक देता है और सुझाव देता है कि वो उसकी पत्नी के बजाय उसकी प्रेमिका की तरह व्यवहार करे. राही मजाक में प्रेम से उसके लिए खाना बनाने की मांग करती है, और प्रेम सहमत हो जाता है. वसुंधरा उनकी बातचीत छुपकर सुन लेती है.
वसुंधरा की नाराजगी
बाद में, प्रेम राही को एक साड़ी और अनुपमा की फोटो का फ्रेम गिफ्ट में देता है, जिससे वसुंधरा क्रोधित हो जाती है. दूसरी ओर, लीला अनुपमा को आराम करने की सलाह देती है, लेकिन अनुपमा केंद्रीय जेल में खानपान की पेशकश की खबर शेयर करती है, जिससे लीला परेशान हो जाती है. अनुपमा उसे आश्वस्त करती है और गौतम के प्रति अपनी चिंता व्यक्त करती है.
बा और राही का टकराव
कोठारी परिवार में, बा राही का सामना करती है और अनुपमा पर गौतम का अनादर करने का आरोप लगाती है. वो राही से कहती है कि वो अनुपमा की जगह गौतम को सम्मान दे. लेकिन राही, अनुपमा के खिलाफ कुछ भी कहने से इनकार कर देती है. बा उसे अपनी शादी को सावधानीपूर्वक संभालने की चेतावनी देती है और दावा करती है कि अनुपमा ने उसकी शादी तोड़ने की कोशिश की थी. ये सुनकर प्रेम हैरान रह जाता है.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
March 15, 2025, 11:03 IST
homeentertainment
Anupama: प्रेम ने राही को ऐसा क्या गिफ्ट दे दिया, जिससे क्रोधित हुईं मोटी बा