Anupama: राही को आया होश.. कोठारी मेंशन जाने से किया इनकार – क्या होगा वसुंधरा का अगला पड़ाव?

Last Updated:March 26, 2025, 10:10 IST
Anupama 25th March Written Update 2025 : कल के एपिसोड में राही की हालत के लिए अनुपमा (Anupama) खुद को दोषी मानती है, जबकि वसुंधरा ताने मारती है. प्रेम अस्पताल पहुंचता है, और वसुंधरा उसे परिवार से दूर रहने की गल…और पढ़ें
राही को आया होश….(फोटो साभार- hotstar)
हाइलाइट्स
राही ने कोठारी मेंशन जाने से किया इनकारवसुंधरा ने अनुपमा पर ताने कसेप्रेम और पराग के रिश्ते में नजदीकियां आईं
नई दिल्ली : मंगलवार के एपिसोड में अनुपमा (Anupama) अपनी बेटी राही की हालत के लिए खुद को दोषी मानेगी. वो कहेगी कि ये सब उसकी गलती के वजह से हुआ है. वहीं, वसुंधरा कोठारी इस मौके का फायदा उठाते हुए अनुपमा पर तंज कसने से नहीं चूकेगी. वो बोलेगी कि जब बच्चे ऐसी जगह पर रह रहे थे, तो अनुपमा को उन्हें रोकना चाहिए था. साथ ही, उसे ये भी ध्यान रखना चाहिए था कि राही अकेली है, ऐसे में प्रेम की जगह किसी और को बाहर काम पर भेजना चाहिए था.
जब प्रेम अस्पताल पहुंचेगा, तब भी वसुंधरा अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगी. वो प्रेम के मन में ये बात डालने की कोशिश करेगी कि परिवार से दूर रहकर उसने बहुत बड़ी गलती कर दी. वसुंधरा कहेगी कि अगर प्रेम और राही कोठारी मेंशन में होते, तो ये हादसा कभी नहीं होता. मोटी बा अपने पुराने अंदाज में कहेगी कि जब चिड़िया पिंजरे में होती है, तो उसे बाज का डर नहीं रहता. वो प्रेम से घर वापस लौटने की बात कहेगी. इसी दौरान, बापूजी अनुपमा को समझाएंगे कि इसमें किसी की गलती नहीं है और जो होना था, वो हो गया.
प्रेम के दिल में जागेगा अपने पिता के लिए प्यार
इस कठिन समय में अनुपमा पराग कोठारी और ख्याति का धन्यवाद करेगी. वो उनके सामने हाथ जोड़कर कहेगी कि उन्होंने उसकी बेटी की जान बचाई है और ये एहसान वो कभी नहीं भूल पाएगी. जब प्रेम ये बातें सुनेगा, तो वो अपने पिता पराग के सामने आकर हाथ जोड़ देगा. ये देखकर पराग और ख्याति भावुक हो जाएंगे. इसी बीच, राही को होश आ जाएगा और वो बताएगी कि उसने हमलावर का मुकाबला किया था. उसके हाथ में चोट भी आई, लेकिन वो उसका चेहरा ठीक से नहीं देख पाई.
राघव को अपने किए पर पछतावा होगा
अनुपमा अपनी बेटी की देखभाल में इतनी व्यस्त हो जाएगी कि वो दो दिन तक जेल नहीं जा पाएगी. इससे जेल में मौजूद राघव बेचैन हो उठेगा. दूसरी ओर, जैसे ही राही ठीक होगी, वसुंधरा कोठारी एक और चाल चलेगी. वो कहेगी कि अब जब राही को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, तो उसे कोठारी मेंशन चलना चाहिए. लेकिन राही को अपने साथ हुए अन्याय की याद आ जाएगी- कैसे मोटी बा ने उसके एडमिशन लेटर जला दिए थे और उसके सपनों को तोड़ दिया था. वो कोठारी मेंशन जाने से साफ इनकार कर देगी. तब पराग ये फैसला करेगा कि उस बिल्डिंग की सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसा कोई हादसा न हो.
राही के इनकार से वसुंधरा कोठारी की चालें कमजोर पड़ेंगी या वो कोई नया षड्यंत्र रचेगी? क्या प्रेम और पराग के रिश्ते में नजदीकियां आएंगी? जानने के लिए देखिए अनुपमा (Anupama) का अगला रोमांचक एपिसोड!
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
March 26, 2025, 10:10 IST
homeentertainment
Anupama: राही को आया होश.. अतित को याद कर कोठारी मेंशन जाने से किया इनकार