Anupama: श्रुति-अनुज को दूर कर रही है अनुपमा? घरवालों के सामने खुलेगा बड़ा राज, शाह हाउस में फिर होगा हंगामा
नई दिल्ली. आने वाले एपिसोड में अनुपमा को पता चल ही जाएगा कि उसकी स्पाइस एंड चटनी में कॉकरोच कौन डाला था. श्रुति ने इस विवाद में क्या भूमिका निभाई थी. अनुपमा के साथ ही साथ इस बारे में अनुज को भी पता चल जाता है. वहीं श्रुति इस सच को स्वीकार करते-करते एक ऐसे सच का भी खुलासा करेगी, जिसे सुनकर अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.
शो के आज के एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि अनुपमा को कॉकरोच की घटना में श्रुति की भूमिका के बारे में पता चलता है. इस घटना ने उसका करियर बर्बाद कर दिया था. अनुपमा श्रुति की मिसेज स्मिथ से बातचीत सुन लेगी. यह जानने पर, वह श्रुति से भिड़ेगी और उससे इस गंदे काम के पीछे का कारण पूछेगी. वह यह भी बताएगी कि ऐसा करके श्रुति ने उसके करियर, उसके आत्मविश्वास और बहुत कुछ को निशाना बनाया है.
अनुपमा की सारी बातें सुनकर श्रुति को गुस्सा आएगा वह उसे जवाब देने के लिए ऐसे -ऐसे खुलासे करेगी जिसे सुनकर अनुपमा एक बार फिर से बिखर जाएगी. श्रुति अनुपमा आरोप लगाती है और कहती हैं वह लगातार अनुज और उसके बीच आ रही है. वह अनुपमा पर अनुज और उसे अलग करने और उसकी निजी जिंदगी बर्बाद करने की कोशिश करने का आरोप लगाती है. इस पर अनुपमा श्रुति से कहती है कि अगर उसे ऐसा लगता है, तो उसे भी अपने प्रोफेशनल लाइफ के बजाय अपने निजी जीवन को निशाना बनाना चाहिए था.
शो के आने वाले एपिसोड में, शाह हाउस में सभी लोग सच बोलने के लिए इकट्ठे हुए हैं. खेल के दौरान, अनुपमा श्रुति से सवाल करने का फैसला करती है क्योंकि वह सच का ऑप्शन चुनती है. हालांकि, अनुपमा सबके सामने श्रुति से सवाल करती है या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा.
Tags: Anupama news, Anupamaa, Rupali Ganguly
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 15:15 IST