Entertainment
Anupamaa 14th July: Anuj takes a decision will keep little Anu away fr | Anupamaa Spoiler Alert: अनुज ने लिया बड़ा फैसला, करेगा छोटी अनु को खुद से दूर, अनुपमा होगी वजह

मुंबईPublished: Jul 14, 2023 09:49:17 am
Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा का आज का एपिसोड काफी रुलाने वाला होगा। माया की मौत और अनुपमा के जाने के बाद छोटी अनु का हाल बुरा है। जानते हैं आज क्या कुछ होने वाला है…
अनुपमा का अपकमिंग ट्रैक होगा काफी दिलचस्प
Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा का आज का एपिसोड काफी इमोशनल होने वाला है। काफी ड्रामा भी देखने को मिलेगा। अभी तक के एपिसोड में देखने को मिला है कि अनुपमा एयरपोर्ट पर है और उसकी फ्लाइट टेक ऑफ कर जाती है। आज के शो में दिखाया जाएगा कि शाह परिवार काफी उदास है क्योंकि उन्हें लग रहा है कि अनुपमा चली गई है। इस बीच किंजल बताती है कि बरखा का मैसेज आया है और छोटी अनु को चोट लग गई है।