‘अनुपमा’ के निर्माता राजन शाही ने किया खुलासा, कैमरामैन की मौत पर पहली बार तोड़ी चुप्पी
नई दिल्ली. रुपाली गांगुली के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ के सेट पर बीते दिनों एक बड़ा हादसा हुआ था. शो के निर्माता राजन शाही ने अब इस हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. बीते दिनों सेट पर क्रू के एक मेंबर की मौत हो गई थी. अब इसी मामले पर राजन शाही ने चुप्पी तोड़ी है.
दरअसल, बीते दिनों इस शो पर कैमरा असिस्टेंट की करंट लगने से हुई मौत हो गई थी. अब इस पर ऑफिशियल बयान जारी किया गया है. हमारी सहयोगी वेब साइट में न्यूज 18 अंग्रजी में प्रकाशित खबर के मुताबकि एक प्रेस रिलीज में, ये साफ किया गया है कि फिल्म सिटी में टीवी सीरियल अनुपमा की शूटिंग के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई जिसमें किसी का कोई दोष नहीं है.
‘ऋषि कपूर ने मुझे बर्बाद कर दिया…’, जितेंद्र संग हिट दे चुकीं हीरोइन, ब्लॉकबस्टर देकर भी कहलाईं फ्लॉप एक्ट्रेस
ये एक मानवीय गलती थीराजन शाही के प्रोडक्शन हाउस ने आखिरकार ‘अनुपमा’ के सेट पर हुए हादसे को लेकर बयान जारी कर दिया है. दरअसल, उस दौरान सेट पर करंट लगने से एक कैमरा असिस्टेंट की मौत हो गई थी. बयान में उन्होंने कहा, ‘फिल्म सिटी में टीवी शो अनुपमा की शूटिंग के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ. ये एक मानवीय गलती’ थी. इतना ही नहीं, बयान में ये भी कहा गया, ‘हम डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शन और शाही प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड पिछले 18 वर्षों से टीवी उद्योग में काम कर रहे हैं और अपने लोकप्रिय पारिवारिक शो जैसे ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘बिदाई’, ‘अनुपमा’ और अन्य के जरिए भारत और विदेशों में दर्शकों को एंटरटेन करते आ रहे हैं.’
अपने बयान में मेकर्स ने आगे कहा गया 300 से ज्यादा टैलेंटेड और समर्पित पेशेवरों की अथक मेहनत और एकजुटता की वजह से ही ये संभव हो पाया है. कंपनी ने एक ऐसा माहौल बनाया है जो हमारे कलाकारों, तकनीशियनों और लेबर्स के लिए सम्मान, गरिमा और स्वस्थ कामकाजी हर सुविधा मुहैया कराई जाती है. इसके साथ ही एक सुरक्षित और सहायक माहौल भी देता है. हम उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं और हमारे प्रोडक्शन हाउस की पूरी टीम मिलकर परिवार की तरह काम करती हैं.
बता दें कि बीते 14 नवंबर 2024 को फिल्म सिटी के एक सेट पर टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की शूटिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया था. एक कैमरा अटेंडेंट अजीत कुमार (जिसे कैमरा विक्रेता ने भेजा था) ने गलती से लाइट रॉड और कैमरा दोनों को एक साथ उठा लिया. उन्होंने जूते नहीं पहने थे, जिसकी वजह से उन्हें बिजली का झटका लगा और उनकी मौत हो गई थी
Tags: Entertainment news., Tv actresses
FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 17:27 IST