Anuprati Coaching Yojna: अनुप्रति कोचिंग के लिए संख्या बढ़कर हुई 50 हजार, निम्न वर्ग के छात्रों के लिए सुनहरा मौका, जानिए कोचिंग शुरू होने का समय

Last Updated:March 13, 2025, 18:20 IST
Anuprati Coaching Yojna: मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए राजस्थान सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए छात्रों को राहत दी है. अब मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में छात्र और छात्राओं की संख्या 30 हजार से बढ़ा…और पढ़ें
मुख्य अनुप्रति कोचिंग योजना
हाइलाइट्स
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में 30 हजार से बढ़ाकर 50 हजार होंगे छात्रयोजना के तहत छात्रों को मिलेगी 40 हजार सालाना आर्थिक सहायताअप्रैल 2024 से शुरू होगा कोचिंग सत्र
भीलवाड़ा. मध्यम वर्ग से नीचे आने वाले स्टूडेंट्स की कुछ स्तरीय शिक्षा के साथ ही यूपीएससी , नीट सहित कंपटीशन परीक्षा की तैयारी करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा अनुप्रति कोचिंग योजना चलाई जा रही है. इसके तहत सरकार द्वारा स्टूडेंट की कंपटीशन एग्जाम की तैयारी के लिए कोचिंग दी जाती है. अब आने वाले समय में अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को ज्यादा लाभ मिलने वाला है क्योंकि अब इसमें दायरा भी बढ़ा दिया गया है.
40 हजार सालाना आर्थिक सहायता देने का प्रावधानमुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में छात्रों की संख्या 30 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने का फैसला किया है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने विधानसभा में बताया कि इस योजना के तहत लक्ष्य से 225 प्रतिशत अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. सरकार ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों को योजना में शामिल किया है. इसके साथ ही कोचिंग करने वाले विद्यार्थियों को 40 हजार सालाना आर्थिक सहायता देने का प्रावधान भी किया गया है. यह योजना देश भर में लोकप्रिय भी हो रही है.
30 हजार से बढ़ कर स्टूडेंट्स हुए 50 हजार मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए राजस्थान सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए छात्रों को राहत दी है. अब मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में छात्र और छात्राओं की संख्या 30 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दी है. मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत वर्तमान में 30 हजार छात्र और छात्राओं को कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराने का है. इस संख्या को आगामी वर्षों में 50 हजार तक ले जाया जाएगा. कोई भी जरूरतमंद विद्यार्थी कोचिंग के अभाव में बेहतर शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे. मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत हमारा लक्ष्य 30 हजार छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध करवाना है.जल्द ही इसे भविष्य में बढ़ाकर 50 हजार तक ले जाया जाएगा. अभी तक हमें 23 फरवरी 2025 तक कुल 67427 यानी 225 प्रतिशत अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं.
अप्रैल में शुरू होगी कोचिंग वर्ष 2024-25 के सत्र की कोचिंग अप्रैल महीने से प्रारंभ हो जाएगी. मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना इतनी लोकप्रिय हो रही है कि गुजरात और पंजाब सहित कई अन्य राज्यों के अधिकारी विभागीय अधिकारी से मिलकर गए हैं और अपने राज्यों में भी लागू करना चाहते हैं. मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में विभिन्न भर्तियों के लिए प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों से कोचिंग के लिए अपना आवास छोड़कर अन्य शहरों में आकर रहने उनका आवास एवं भोजन इत्यादि के लिए प्रतिवर्ष 40 हजार रुपए का भुगतान किए जाने का प्रावधान हैं.
Location :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
March 13, 2025, 18:07 IST
homecareer
गरीब स्टूडेंट्स को भाजनलाल सरकार का तोहफा, 50 हजार बच्चों को फ्री कोचिंग