Anurag Kashyap: अनुराग कश्यप का मुंह काला करने पर 1 लाख का ईनाम, चाणक्य सेना का बड़ा ऐलान

Last Updated:April 21, 2025, 14:54 IST
Anurag Kashyap Brahman Controversy: सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने कहा कि अनुराग कश्यप की टिप्पणी से ब्राह्मण समाज में रोष व्याप्त हो गया है.
अनुराग कश्यप को चाणक्य सेना की चेतावनी.
जयपुरः फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मण समाज के विरूद्ध की गई टिप्पणी से ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश है. चाणक्य सेना ने ऐलान किया है कि अनुराग कश्यप देश में जहां कहीं भी दिखेगा, उसका मुंह काला किया जाएगा. इसके लिए चाणक्य सेना ने घोषणा किया है कि अनुराग कश्यप का जो भी व्यक्ति मुंह काला करेगा, उसे 1 लाख रुपये नगद ईनाम दिया जायेगा. सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने कहा कि अनुराग कश्यप की टिप्पणी से ब्राह्मण समाज में रोष व्याप्त हो गया है. वहीं दूसरी और फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप कि ब्राह्मणों को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में बजाज नगर थाने में FIR भी दर्ज करवाई गई है. यह FIR परशुराम सेना के प्रमुख एडवोकेट अनिल चतुर्वेदी की तरफ से दर्ज करवाई गई है.
फिल्मी सितारों ने भी की आलोचनाब्राह्मण रक्षा मंच के साथ ही फिल्म जगत के कई सितारों ने उनकी कड़ी आलोचना की है. अब अनुराग कश्यप के विवादित बयान पर एक्ट्रेस पायल घोष ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने डायरेक्टर अनुराग कश्यप को बॉलीवुड से दूर रहने की बात कह डाली है. पायल घोष ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘बॉलीवुड से भाग जाना और दूर रहना एक अच्छा ऑप्शन है अनुराग कश्यप. बॉलीवुड आपके बिना खुश है, तो आप यहां से दूर रहिए. कर्म बुरा होगा तो फल भी बुरा ही मिलेगा.’
सबक सिखाने की कही बातअनुराग कश्यप के बयान पर सोशल मीडिया से लेकर आम लोगों के बीच जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है. ब्राह्मण रक्षा मंच ने रविवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाल ही रिलीज होने वाली फिल्म ‘फुले’ पर सरकार से रोक लगाने की मांग की. उन्होंने फिल्म के जरिए ब्राह्मणों को अपमानित करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘अनुराग कश्यप के विवादित बयान के बाद से ब्राह्मण समाज गुस्से में है और वह उनकी फिल्म ‘फुले’ को बॉयकॉट करेगा. हम चुप नहीं बैठेंगे और हमारा विरोध जारी रहेगा, अनुराग कश्यप को सबक सिखाने का काम करेंगे. बयान को लेकर लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर भी अनुराग कश्यप की निंदा करते नजर आए.’
मनोज मुंतशिर ने भी बोला हमलामनोज मुंतशिर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया और अनुराग कश्यप को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, ‘तुम्हारे जैसे हजारों नफरती खत्म हो जाएंगे, लेकिन ब्राह्मणों की परंपरा और गौरव अटल रहेगा, आमदनी कम हो तो खर्चों पर और जानकारी कम हो तो शब्दों पर कंट्रोल रखना चाहिए. अनुराग कश्यप तुम्हारी तो आमदनी भी कम है और जानकारी भी, इसलिए दोनों पर कंट्रोल रखो. तुम्हारे शरीर में इतना पानी नहीं है कि ब्राह्मणों की विरासत को एक इंच भी दूषित कर पाओ.’
First Published :
April 21, 2025, 14:54 IST
homerajasthan
अनुराग कश्यप का मुंह काला करने पर 1 लाख का ईनाम, चाणक्य सेना का बड़ा ऐलान