अनुराग कश्यप ने किसी शख्स को जड़ दिया था थप्पड़, पुलिस लॉकअप में कटी थी पूरी रात, बोले- ‘मेरी पूरी जिंदगी…’
नई दिल्ली. फिल्ममेकर और एक्टर अनुराग कश्यप अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं. पर्सनल हो या फिर प्रोफेशनल लाइफ, वह हर मुद्दे पर खुलकर बात करते हैं. हाल ही में अनुराग कश्यप ने बताया कि एक बार उन्होंने किसी को थप्पड़ जड़ दिया था, जिसकी वजह उन्हें पूरी रात पुलिस लॉकअप में बितानी पड़ी थी. डायरेक्टर का कहना है कि उस घटना के बाद उनकी पूरी लाइफ बदल गई थी.
समय रैना के यूट्यूब चैनल पर बात करते अनुराग कश्यप से पूछा गया कि क्या वह कभी जेल गए हैं. इसके जवाब में डायरेक्टर ने कहा, ‘हां, मैं जेल गया हूं. मैंने एक गलत आदमी को थप्पड़ मार दिया था. वह ऐसा व्यक्ति था, जिसे आपको मारना नहीं चाहिए. जिस आदमी ने मुझे लॉक अप में डाला था, उसी ने मेरी जिंदगी बदल दी. उसी ने मुझे बाहर भी निकलवाया था.’ अनुराग ने बताया कि जिस व्यक्ति ने उन्हें लॉक अप पहुंचाया था, वह इस बात से बहुत प्रभावित हुआ कि डायरेक्टर ने सही चीज के लिए अपनी आवाज उठाई थी.