अभिनव कश्यप के आरोपों के बीच सलमान खान संग काम करेंगे अनुराग? बॉबी देओल ने कराई डील!

Last Updated:November 01, 2025, 08:43 IST
अभिनव कश्यप ने सलमान खान पर करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया. ‘दबंग’ के डायरेक्टर ने कई बार सलमान और उनके परिवार पर उनका करियर चौपट करने का आरोप लगाया है. इस बीच सोशल मीडिया पर चर्चा है कि सलमान खान जल्द ही अनुराग कश्यप के साथ काम कर सकते हैं.
ख़बरें फटाफट
अभिनव कश्यप ने सलमान पर कई आरोप लगाए हैं.
नई दिल्ली. अभिनव कश्यप ने दबंग में सलमान खान के साथ काम किया था और इस फिल्म के दौरान दोनों के बीच कुछ अनबन हो गई थी जो अब जग-जाहिर है. अभिनव कश्यप ने सलमान खान पर करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कई इंटरव्यू में कहा कि सलमान ने उन्हें इंडस्ट्री से साइड लाइन करा दिया जिसके बाद उन्हें काम मिलना ही बंद हो गया. दबंग के डायरेक्टर के इन दावों के बीच अब सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि सलमान खान जल्द ही अनुराग कश्यप के साथ काम कर सकते हैं.
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि सलमान खान जल्द ही अनुराग कश्यप के साथ काम कर सकते हैं. .ये पोस्ट चौंकाने वाला है क्योंकि अभिनव कश्यप के आरोपों के बावजूद अगर उनके भाई अनुराग सलमान के साथ काम करते हैं तो ये किसी शॉक से कम नहीं होगा.
एक रेडिट पोस्ट से तेज हुई चर्चा
ये चर्चा रेडिट पर वायरल हो रहे पोस्ट के बाद से होनी शुरू हुई. इस पोस्ट में यूजर ने लिखा, ‘सलमान खान और अनुराग कश्यप एक साथ काम कर सकते हैं (जो कि अभिनव द्वारा मीडिया में कही गई बातों को देखते हुए काफी चौंकाने वाला है). बॉबी देओल ने सुझाव दिया है और दोनों के बीच ब्रीज का काम कर रहे हैं. बॉबी सलमान का बहुत सम्मान करते हैं क्योंकि उन्होंने उनके करियर को पुनर्जीवित करने में मदद की. साथ ही बॉबी देओल को अनुराग के साथ बंदर में काम करने में भी बहुत मजा आया.
इस चर्चाओं की मानें तो अनुराग कश्यप सलमान खान के साथ एक डॉर्क थ्रिलर एक्शन फिल्म बना सकते हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह उस समय हो रहा है जब अनुराग कश्यप के भाई, अभिनव कश्यप, सलमान खान और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. अभिनव कश्यप के मुताबिक सलमान और उनके परिवार ने मिलकर डायरेक्टर का करियर तबाह किया.
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
November 01, 2025, 08:43 IST
homeentertainment
अभिनव कश्यप के आरोपों के बीच सलमान खान संग काम करेंगे अनुराग?



