Entertainment
anushka sharma and virat kohli got ayodhya ram mandir inaguration invitation know actress connection with ayodhya | Ram Mandir: अनुष्का-विराट को मिला राम मंदिर का इनविटेशन, अयोध्या से है एक्ट्रेस का ये स्पेशल कनेक्शन
Ram Mandir Inauguration Invitation: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है। इसमें दोनों अपने हाथ में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कॉर्ड लिए पोज करते नजर आ रहे हैं।
Ram Mandir Inauguration Invitation: क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होने का इनविटेशन मिला है। मंगलवार (16 जनवरी) को कोहली के घर राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से जुड़े लोग पहुंचे थे। जिसके चलते अनुष्का शर्मा और पति विराट कोहली को उद्धाटन समारोह में शामिल होने का इंवीटेशन मिल गया है। दोनों की एक फोटो सामने आई है जिसमें कपल इंवीटेशन कार्ड लिए पोज देता दिख रहा है।
प्राण प्रतिष्ठा का कॉर्ड लिए नजर आया कपल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में अनुष्का शर्मा व्हाइट कलर का अलारकली सूट पहने दिखाई दे रही हैं। वो माथे पर बिंदी लगा, मिनिमल मेकअप और खुले बालों के साथ वे काफी सिंपल और खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं विराट कोहली डेनिम शर्ट के साथ व्हाइट पैंट पहने नजर आ रहे हैं। साथ ही, कपल को हाथ में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कॉर्ड लिए कैमरे के लिए पोज करते देखा जा सकता है।