Anushka Sharma arrives in Dubai with husband Virat Kohli

मुंबई: क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ दुबई पहुंच गए हैं. इस बात की पुष्टि एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से की है. इससे पहले अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ इंग्लैंड में थीं, उसके बाद आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए वह दोनों दुबई रवाना हुए. धीरे-धीरे कर सभी खिड़ाली आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए दुबई पहुंच रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यूके को बॉय-बॉय कहते हुए तस्वीर शेयर की है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी फ्लाइट से एक इमेज शेयर करते हुए लिखा ‘एडियोज़ यूके, आप हमेशा की तरह महान रहे हैं.’ इसके तुरंत बाद ही एक्ट्रेस ने यूएई में एंट्री मारी. उन्होंने तस्वीर शेयर कर लिखा ‘हम यहां हैं! दुबई’. फोटोज में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को टैग किया है. यहां देखिए अनुष्का शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी.

विराट कोहली (Virat Kohli) पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ दुबई पहुंच गए हैं. साभार: @AnushkaSharma
आपको बता दें, इससे पहले अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट कोहली (Virat Kohli) के शेयर किए फोटो को शेयर किया था. इस फोटो में पूरी भारतीय टीम एक साथ नजर आ रही है. इस इस फोटो को शेयर कर कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा ‘यह टीम’ और इसके साथ ही ब्लू हार्ट की इमोजी लगाकर ट्रस्ट जताया.
विराट कोहली की अगुआई में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 157 रन से जीत दर्ज कर ली. इसी के साथ भारत ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त भी हासिल कर ली है. इस जीत के बाद कप्तान कोहली के जश्न की तस्वीरें काफी वायरल हुई हैं. कोहली ने जश्न मनाते हुए अपनी टीम के साथ कई सारी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इसके साथ ही कैप्शन मनोबल बढ़ाने वाला लिखा है ‘मुश्किल हालात स्ट्रॉन्ग बनाती है’.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.