विराट कोहली के बर्थडे पर अनुष्का शर्मा ने दिया फैंस को तोहफा, शेयर की बेटे अकाय की पहली फोटो, वामिका भी आईं नजर
नई दिल्ली. विराट कोहली के बर्थडे पर टैलेंटेड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. सामने आई इस फोटो में विराट कोहली अपने बेटे अकाय कोहली और बेटी वामिका कोहली के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर कर एक्ट्रेस ने फैंस को हबी के बर्थडे पर खास तोहफा दिया है.
बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को उनके 36वें जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एक प्यारी पोस्ट के साथ बधाई दी है. अनुष्का ने विराट की अपने बेटे अकाय और बेटी वामिका के साथ एक मन मोहने वाली फोटो शेयर की है. इस फोटो के जरिए एक्ट्रेस ने अपना प्यार भी जाहिर किया है. यह पहली बार है जब अनुष्का ने अपने बेटे की झलक फैंस के साथ साझा की है, उन्होंने इस साल की शुरुआत में अकाय का स्वागत किया था.
‘बिग बी’ ने सिद्धिविनायक और बाबुलनाथ भगवान के किए दर्शन, फैंस से की शांति और प्रेम बनाए रखने की अपील
पहली बार शेयर की बेटे की फोटोअनुष्का द्वारा शेयर की गई ये फोटो फैंस का दिल जीत रही है. साथ ही ये फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल भी हो रही है. सामने आई फोटो में विराट ने एक बेबी होल्डर पहना हुआ था और अकाय को अपने सीने से लगा रखा है, बेटी वामिका को भी क्रिकेटर ने अपने गोद में उठाया हुआ है. फोटो में तीनों बहुत खुश नजर आ रहे थे. बात अगर विराट के लुक की करें तो वह सफेद टी-शर्ट, भूरे रंग की पैंट और एक टोपी पहने नजर आ रहे हैं. अनुष्का ने अकाय और वामिका के चेहरों को दिल के इमोजी से ढक रखा है. ये इमोजी उन्होंने बुरी नजर से बचाने वाले इमोजी के साथ साझा किया.
वायरल हो रहा अनुष्का का पोस्ट.दिल जीत रहा अनुष्का का कैप्शनअनुष्का की फोटो के कैप्शन भी लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब होता नजर आ रहा है. एक्ट्रेस ने फोटो के सासथ दिल और नजर वाला इमोजी शेयर किया है. कुछ लोग अनुष्का के पोस्ट पर कमेंट कर विराट को बर्थडे विश कर रहे हैं, वहीं कुछ अकाय और वामिका पर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘किंग अपने प्रिंस और प्रिंसेस के साथ.’ दूसरे ने लिखा, ‘नजर न लगे.’ एक अन्य ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे माय हीरो.’ फैंस लगातार लिख रहे है कि वह फोटो देखने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.
बता दें कि कुछ समय से अनुष्का और विराट लाइमलाइट से दूर हैं. जहां फैंस विराट को क्रिकेट टूर्नामेंट्स के दौरान मैदान पर देख सकते हैं, वहीं अनुष्का अब पब्लिकली कम ही नजर आती हैं. अफवाह तो ये भी है कि यह जोड़ी यूके में शिफ्ट हो गई है और वहीं बस रही है. लेकिन इस पर अभी दोनों में से किसी ने भी ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं की है.
Tags: Anushka sharma, Entertainment news., Special Project, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 19:42 IST