Entertainment
ब्लैक फेस मास्क से मूछें तक, बैग में अटपटी चीजें रखती हैं अनुष्का शर्मा – हिंदी
November 26, 2024, 15:35 ISTentertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली. अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को अपने बैग के अंदर क्या-क्या है, इसकी झलक दिखाई है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, हल्का सामान मत पैक करो. उन्होंने #UnleashYourWildSide का इस्तेमाल किया. क्लिप की शुरुआत में पीके एक्ट्रेस से एक शख्स पूछता है, अनुष्का तुम्हारे बैग में क्या है? इस पर वह ब्लैक फेस मास्क, एक ब्लूप्रिंट के साथ कई मूछें निकालती हैं. अनुष्का शर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.