Entertainment
अनुष्का शर्मा का कूल और कंफर्टेबल समर फैशन लुक – हिंदी

03
कई डेनिम शर्ट और शॉर्ट्स प्लेन भी मिलते हैं, लेकिन अनुष्का के इस शर्ट और शॉर्ट्स पर वाइट कलर के छोटे-छोटे बीड्स या मोती का वर्क किया हुआ है, जो इसे खूबसूरत लुक दे रहा है. आजकल प्लने की जगह वर्क किए डेनिम जींस, शॉर्ट्स, जैकेट, शर्ट भी मार्केट में खूब मिल रहे हैं. तो आप इस समर ऐसे ड्रेस खरीद कर खुद को अनुष्का की तरह स्टाइलिश, कूल बना सकती हैं.