BCCI के नियम से विराट कोहली की नाराजगी के बाद अनुष्का शर्मा का आया क्रिप्टिक पोस्ट- ‘आप अपनी मां के लिए…’

Last Updated:March 17, 2025, 20:21 IST
Virat Kohli Wife Anushka Sharma Cryptic Post: विराट कोहली बीसीसीआई के नए नियम से काफी नाराज हैं, जिसकी वजह से वे फैमिली के साथ ज्यादा वक्त नहीं गुजार पाएंगे. वे नियम बनाने वालों पर भड़के, तो कुछ लोगों को उनकी ब…और पढ़ें
बीसीसीआई को लेकर विराट कोहली का बेबाक बयान चर्चा में है. (फोटो साभार: Instagram@anushkasharma@virat.kohli)
हाइलाइट्स
विराट कोहली बीसीसीआई के नियम से नाराज.अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक पोस्ट किया.बीसीसीआई के नए नियम से क्रिकेटरों को परिवार संग कम समय मिलेगा.
नई दिल्ली: विराट कोहली किसी भी इंटरनेशनल क्रिकेटर टूर में जाते हैं, तो अनुष्का शर्मा अक्सर उनके साथ होती हैं, लेकिन बीसीसीआई के नए नियम के तहत विराट कोहली पत्नी और बच्चों के साथ उतना समय नहीं बिता पाएंगे, जितना उन्हें चाहिए. विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में बीसीसीआई के नए नियम पर नाराजगी जताई. अब अनुष्का शर्मा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट करके विवाद को नया मोड़ दे दिया है.
अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक नोट शेयर किया, जिसमें वे बता रही हैं कि हम अपने बारे में कुछ भी समझें, लेकिन लोगों के दिमाग में कैसे हमारे अलग-अलग वर्जन मौजूद होते हैं. यानी हम जितने भी लोगों से मिलते हैं, उनकी हमें लेकर समझ अलग-अलग होती है. वे लिखती हैं, ‘आपको जानने वालों के दिमाग में आपके अलग-अलग वर्जन होते हैं. आप अपने बारे में जो सोचते हैं, वह आपके लिए ही है और उसे भी आप वाकई में पहचानते नहीं हैं. आप जिस किसी से मिलते हैं, जिससे आपका रिश्ता होता है या राह चलते जिससे नजरें टकराती हैं, वो अपने दिमाग में आपकी एक इमेज बना लेते हैं.’
(फोटो साभार: Instagram@anushkasharma)
बीसीसीआई के नियम से जताई नाराजगीअनुष्का शर्मा ने आगे लिखा, ‘आप अपनी मां के लिए, पिता के लिए, भाइयों के लिए वही शख्स नहीं होते, जो आप अपने कलीग, साथी या पड़ोसी के लिए होते हैं. लोगों के दिमाग में आपके कई वर्जन मौजूद हैं. आपका हर वर्जन वजूद में है, फिर भी आपकी खुद को लेकर समझ, दूसरों जैसी नहीं है.’ अनुष्का के फैंस उनकी पोस्ट को विराट कोहली के बयान से जोड़कर देख रहे हैं, जिसमें उन्होंने बीसीसीआई के नियम की आलोचना की है, जिसके अनुसार मैन क्रिकेटरों को अब अपने परिवार के साथ समय बिताने का कम वक्त मिलेगा.
क्रिकेट टूर के दौरान परिवार की जरूरत होती है महसूसविराट कोहली मानते हैं कि यह नियम वे लोग लेकर आए हैं, जो नहीं जानते कि परिवार की मौजूदगी के खिलाड़ियों के लिए क्या मायने होते हैं. वे बोले कि शायद ऐसे नियम बनाने वालों को दूर रखना चाहिए. न्यूज18 इंग्लिश की रिपोर्ट के अनुसार, दिग्गज क्रिकेटर ने बैंगलुरु में इंटरव्यू में कहा, ‘लोगों को समझाना कितना मुश्किल है कि बाहर की इंटेंस घटनाओं के बाद हर बार फैमिली से मिलना कितना सुकूनदेह होता है. मुझे नहीं लगता कि लोगों को पता है कि यह किस तरह के मूल्यों को बढ़ावा देता है. मुझे इसे लेकर अफसोस होता है. जिन लोगों का कोई कंट्रोल नहीं है, उन्हें चर्चा में लाया जाता है. मुझे लगता है कि उन्हें दूर रखना चाहिए.’
First Published :
March 17, 2025, 20:21 IST
homeentertainment
BCCI के नियम पर विराट कोहली की नाराजगी के बाद अनुष्का का आया क्रिप्टिक पोस्ट