रणवीर सिंह से जुड़ा था अनुष्का शर्मा का नाम, विराट से पहले

Last Updated:November 23, 2025, 11:26 IST
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की लव स्टोरी हमेशा चर्चा में रही है. दोनों की जोड़ी इंडस्ट्री के सबसे पसंद किए जाने वाले कपल्स में से एक है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट से पहले ही अनुष्का का एक जाने माने स्टार के साथ नाम जुड़ा था.
ख़बरें फटाफट
अनुष्का-विराट लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं.
नई दिल्ली. क्रिकेट और बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी विराट-अनुष्का को हर कोई पसंद करता है. यहां तक कि इस कपल की मिसाल तक दी जाने लगी है. लेकिन विराट से पहले अनुष्का शर्मा का नाम एक हैंडसम एक्टर के साथ भी जुड़ा था, लेकिन शादी का बंधन कोहली के साथ बंधा.
बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आज भले ही भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की पत्नी हों, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उनकी लाइफ में किसी और की खास जगह थी. वो एक्टर कोई और नहीं रणवीर सिंह हैं. रणवीर और अनुष्का की केमिस्ट्री ने कभी इंडस्ट्री से लेकर फैंस तक को खूब चौंकाया था. दोनों के बीच की बॉन्डिंग इतनी स्ट्रॉन्ग थी कि उस समय माना जाने लगा था कि ये दोनों सिर्फ को-स्टार नहीं, बल्कि एक-दूसरे के काफी करीब हैं.
रणवीर सिंह के साथ जुड़ा था नाम
दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ के सेट पर हुई थी. पहली ही फिल्म में दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया था. लेकिन ऑफ-स्क्रीन भी अनुष्का और रणवीर की नजदीकियों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. दोनों को कई बार साथ स्पॉट किया गया और दोनों की बातचीत, ईवेंट्स पर साथ में समय बिताना और सेट पर उनकी ट्यूनिंग ने इंडस्ट्री में चर्चा छेड़ दी थी. कहा जाने लगा कि रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा की पहली ‘फेवरेट चॉइस’ थे.
फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी.
कभी नहीं किया खुलकर ऐलान
एक वक्त था जब, बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस अनुष्का के रणवीर के साथ खूब चर्चे होते थे. लेकिन उन्होंने हमेशा यही कहा कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. लेकिन उस दौर में दोनों के बीच की बॉन्डिंग देखकर ऐसा लगता था कि कहानी दोस्ती से कहीं आगे जाती है. कई रिपोर्ट्स में दावा भी किया गया कि रणवीर अनुष्का की लाइफ में खास जगह रखते थे और दोनों के बीच एक सॉफ्ट कॉर्नर साफ नजर आता था.लेकिन वक्त के साथ दोनों अपने-अपने रास्तों पर बढ़ गए.
बता दें कि रणवीर की लाइफ में दीपिका पादुकोण और अनुष्का की लाइफ में विराट की एंट्री हुई और दोनों ने अपनी अपनी पसंद से शादी कर ली. 16 साल के करियर में 13 फिट फिल्में देने वाली अदाकारा अब भले ही एक्टिंग की दूनिया से थोड़ी दूर रहती हैं. वहीं रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म धुरंधर को लेकर सुर्खियों में हैं.
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
November 23, 2025, 11:26 IST
homeentertainment
विराट नहीं ये एक्टर था अनुष्का शर्मा की पहली पसंद! ब्रेकअप के बाद रचाई शादी



