Entertainment
Anushka Shetty ने न दिया होता 'बाहुबली' को धोखा तो बन जाती प्रभास की दुल्हन

Anushka shetty prabhas: अनुष्का शेट्टी भारतीय सिनेमा का बड़ा नाम है और आज वे अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं. अनुष्का अपने अभिनय के अलावा अक्सर प्रभास संग रिलेशनशिप को लेकर भी इंटरनेट पर चर्चा में रहती हैं. दोनों ने पर्दे पर साथ काम किया और हमेशा ही वे एक- दूसरे के लिए लकी साबित हुए. लेकिन कुछ साल पहले ही इनका ब्रेकअप हो चुका था और यहां हम प्रभास व अनुष्का शेट्टी के अलग होने की वजह का भी खुलासा करेंगे.