Entertainment

Champions Trophy 2025: मैदान में कोहली की बैटिंग, स्टैंड में अनुष्का का प्यार – फैंस बोले ‘परफेक्ट कपल!

Last Updated:March 05, 2025, 11:09 IST

Champions Trophy 2025: 84 रनों की शानदार पारी के बाद कोहली का आउट होना बना बड़ा मोड़! अनुष्का शर्मा ने खड़े होकर किया स्वागत, लेकिन क्या भारत की जीत इतनी आसान थी? जानिए चौंकाने वाले मोड़ और भारत की फाइनल तक की …और पढ़ें84 रन बनाकर आउट हुए विराट, अनुष्का का रिएक्शन देख इमोशनल हुए फैंस!

अनुष्का शर्मा स्टैंडिंग ओवेशन…(फोटो साभार- X- Sahil)

हाइलाइट्स

विराट कोहली ने 98 गेंदों में 84 रन बनाए.अनुष्का शर्मा ने स्टैंड में खड़े होकर कोहली का स्वागत किया.भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया.

नई दिल्ली : मंगलवार को दुबई में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल में विराट कोहली ने 98 गेंदों में 84 रनों की बेहतरीन पारी खेली. हालांकि, वो शतक बनाने से चूक गए. कोहली ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा (Adam Zampa ) की गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलने की कोशिश में कैच आउट हो गए. बेन ड्वारशुइस ( Ben Dwarshuis) ने शानदार कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत किया.

जब कोहली ड्रेसिंग रूम की ओर लौट रहे थे, तो स्टैंड में बैठीं उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने खड़े होकर ताली बजाते हुए उनका स्वागत किया. पूरे मैच के दौरान वो कोहली का उत्साह बढ़ाती रहीं. जब कोहली ने चौके-छक्के लगाए, तो अनुष्का मुस्कुराते हुए ताली बजाती नजर आईं. यहां तक कि जब ग्लेन मैक्सवेल ने कोहली का कैच छोड़ा, तब भी उनके चेहरे पर राहत और खुशी साफ दिख रही थी. फैंस ने अनुष्का के इस रिएक्शन को देखकर कहा-परफेक्ट कपल!, वहीं दूसरे ने कहा- करारा जवाब..

विकास कोहली के साथ दिखीं अनुष्का

मैच के दौरान अनुष्का शर्मा को कोहली के भाई विकास कोहली के साथ बातचीत करते हुए भी देखा गया. दोनों स्टैंड में एक-दूसरे के पास बैठे नजर आए और भारतीय टीम के शानदार परफॉर्मेंस का लुत्फ उठाते दिखे.

भारत ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

विराट कोहली (Virat Kohli) की इस पारी और गेंदबाजों के शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. इस जीत से भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से पिछली हार का बदला भी पूरा किया.

Whoever blamed anushka sharma in previous game, here is the slap on their face by virat’s bat❤️🥶 pic.twitter.com/oCJQPRqsgz

— Sahil (@Thecricdiary) March 4, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj