Anvesha Satellite Launch Date | ISRO PSLV-C62 Mission Launch | अन्वेषा सैटेलाइट: अंतरिक्ष में भारत का सबसे ताकतवर जासूसी कैमरा! इसरो के PSLV-C62 मिशन की लॉन्च डेट तय

Last Updated:January 06, 2026, 22:56 IST
ISRO PSLV-C62 Mission Launch: इसरो 12 जनवरी 2026 को पीएसएलवी-सी62 मिशन लॉन्च करने जा रहा है. इसमें डीआरडीओ का शक्तिशाली अन्वेषा सैटेलाइट मुख्य पेलोड है. यह सैटेलाइट सीमाओं की निगरानी और जासूसी के लिए बेहद उन्नत है. इसके साथ ही 18 अन्य विदेशी और भारतीय सैटेलाइट्स भी अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे. इनमें स्पेन का री-एंट्री कैप्सूल और भारत का पहला रिफ्यूलिंग मिशन शामिल है.
ISRO का PSLV-C62 मिशन 12 जनवरी 2026 को श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा. (AI Image)
नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो साल 2026 का शानदार आगाज करने जा रहा है. 12 जनवरी 2026 को सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर पीएसएलवी-सी62 मिशन लॉन्च होगा. इसे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पहले लॉन्च पैड से भेजा जाएगा. यह इसरो का कुल 101वां ऑर्बिटल मिशन है. इस मिशन का मुख्य पेलोड ईओएस-एन1 है जिसे अन्वेषा भी कहा जाता है. इस रॉकेट के साथ कुल 19 सैटेलाइट्स अंतरिक्ष में भेजी जाएंगी. इनमें भारत के साथ-साथ दुनिया के कई अन्य देशों के पेलोड्स शामिल हैं. यह मिशन भारत की जासूसी ताकत और तकनीकी क्षमता को पूरी दुनिया में साबित करेगा. इस ऐतिहासिक पल के लिए इसरो ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पूरी दुनिया की नजरें अब श्रीहरिकोटा के लॉन्च पैड पर टिकी हैं.
आखिर क्यों अन्वेषा सैटेलाइट को भारतीय सीमाओं का सबसे खतरनाक रक्षक कहा जा रहा है?
अन्वेषा सैटेलाइट इस पूरे मिशन का असली हीरो है. इसे भारत के डीआरडीओ ने खास तौर पर तैयार किया है.
यह एक हाइपरस्पेक्ट्रल इमेजिंग सैटेलाइट है. इसका मतलब है कि यह ऐसी चीजें भी देख सकता है जो इंसानी आंखें नहीं देख सकतीं.
यह प्रकाश की सैकड़ों अलग-अलग तरंगों का विश्लेषण कर सकता है. इसकी मदद से दुश्मन के उन टैंकों को भी पकड़ा जा सकता है जो जाल के नीचे छिपे हों.
यह सीमा पर होने वाली हर अवैध गतिविधि को तुरंत पहचान लेगा. घने जंगलों या झाड़ियों के पीछे छिपे घुसपैठिए भी इसकी नजर से नहीं बच पाएंगे.
यह सैटेलाइट धरती से 600 किलोमीटर की ऊंचाई से लगातार निगरानी करेगा. कृषि और पर्यावरण की सुरक्षा में भी यह बड़ी भूमिका निभाएगा.
यह भारत के स्पाई सैटेलाइट्स के परिवार का सबसे नया और ताकतवर सदस्य बनेगा.
The Launch of PSLV-C62 Mission is scheduled on 12 January 2026 at 10:17 hrs IST from First Launch Pad (FLP), SDSC SHAR, Sriharikota.
Public can witness the launch from Launch View Gallery at SDSC SHAR, Sriharikota by registering through online from the following link…



