Anwaar-ul-Haq Kakar to be caretaker PM of Pakistan | पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम का नाम हुआ तय, बलूचिस्तान के सीनेटर अनवर उल हक काकर को मिलेगी ज़िम्मेदारी
जयपुरPublished: Aug 12, 2023 04:39:08 pm
Caretaker PM’s Name Decided In Pakistan: पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम के नाम पर सहमति बन चुकी है और यह तय हो गया है कि अगले चुनाव तक पाकिस्तान की सत्ता की ज़िम्मेदारी कौन संभालेगा। आइए जानते हैं कौन होगा पाकिस्तान का नया कार्यवाहक पीएम।
Anwaar-ul-Haq Kakar
पाकिस्तान (Pakistan) की संसद भंग होने के साथ ही पीएम शहबाज़ शरीफ का कार्यकाल भी खत्म हो गया था। ऐसे में अगले चुनाव होने और नया पीएम चुने जाने तक देश के लिए एक कार्यवाहक पीएम का चुनाव ज़रूरी था। संसद भंग होने के बाद से ही पाकिस्तान के लिए नए कार्यवाहक पीएम के नाम पर चर्चा चल रही थी और आज यह तय करने का आखिरी दिन था और आज पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम का नाम तय हो गया है। अनवर उल हक काकर ( Anwaar-ul-Haq Kakar) पाकिस्तान के नए कार्यवाहक पीएम की ज़िम्मेदारी संभालेंगे।