अनवर ने नाना के सपने को किया साकार, कर्नाटक के मंगलौर में राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे प्रतिनिधित्व
जैसलमेर: राजस्थान के एक छोटे गांव गोमट गांव निवासी मोहम्मद अनवर ने मेवाड़ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 10 किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. इस उपलब्धि के बाद अनवर का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है. अब वह 19 नवंबर को कर्नाटक के मंगलौर में मेवाड़ विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस खबर से परिवार वालों के साथ साथ गांव में भी उत्साह का माहौल है.
कड़ी मेहनत और समर्पण से हासिल की सफलता मेवाड़ विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के एचओडी शांतिलाल ने अनवर की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए बताया कि उन्होंने इस मुकाम को पाने के लिए लंबे समय तक मेहनत की है. उनके प्रशिक्षकों, संगीत प्रोफेसर हरि ओम और लेफ्टिनेंट ताबीज खान ने भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
सफलता का श्रेय नाना को मोहम्मद अनवर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने नाना जमालुद्दीन को दिया, जो भारतीय सेना की 17 ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट से सेवानिवृत्त हवलदार हैं. अनवर ने बताया, “मेरे नाना ने बचपन से मुझे एथलेटिक्स के लिए प्रेरित किया और मेरे साथ दौड़ का अभ्यास करवाया. आज उनकी मेहनत और सपने पूरे हो रहे हैं. मैं अपने गांव और देश का नाम रोशन करने के लिए आगे भी कड़ी मेहनत करूंगा.
गांव के युवाओं के लिए प्रेरणा मोहम्मद अनवर का यह सफर उनके दृढ़ संकल्प और मेहनत का जीता-जागता उदाहरण है. उनकी यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे गोमट गांव के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है.
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 14:40 IST