Entertainment
‘अमिताभ बच्चन के अलावा मुझे कोई टक्कर नहीं दे सकता, ‘, जीनत अमान का वो हीरो, अमृता सिंह के प्यार में था जो दीवाना

03
विनोद खन्ना और अमिताभ बच्चन ने साथ में भी कई फिल्मों में काम किया है. दोनों पहली बार फिल्म ‘रेश्मा और शेरा’ में साथ आए थे. इसके अलावा ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘खून पसीना’, ‘हेरा-फेरी’, ‘जमीर’ और ‘परवरिश’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में दोनों ने ही अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया.