आपके अलावा कोई और भी तो नहीं चला रहा है आपका WhatsApp? सेकेंड भर में करें चेक और बदलें सेटिंग

Last Updated:September 23, 2024, 12:17 IST
वॉट्सऐप का इस्तेमाल तो हम कई सालों से कर रहे हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि इसपर एक ऐसा फीचर मिलता है जिससे ये देखा जा सकता है कि हमारे अलावा कोई और भी तो हमारा वॉट्सऐप अकाउंट नहीं चला रहा है.
वॉट्सऐप आज के समय का एक जरूरी ऐप बन गया है. अगर किसी से हर दिन की छोटी बड़ी बात करनी हो तो हम वॉट्सऐप के जरिए ही करते हैं. चाहे वॉयस कॉल से हो, वॉयस मैसेज से या फिर मैसेज टाइप करके बात करनी हो, सभी कुछ आसानी से हो जाता है. लेकिन जैसे-जैसे ये हमारी लाइफ का जरूरी हिस्सा बनता जा रहा है, वैसे-वैसे हैकर्स इसके जरिए फ्रॉड करने के भी नए-नए तिकड़म अपनाने में लगे रहते हैं. इसलिए जरूरी है कि सेफ्टी और सिक्योरिटी का खास ख्याल रखा जाए.

वॉट्सऐप यूज़र्स को ऐप में कई प्राइवेसी फीचर्स देता है, ताकि सेफ्टी, सिक्योरिटी से छेड़छाड़ न की जा सके. कई बार ये सुनने में आता है कि किसी का वॉट्सऐप हैक हो गया है और हैकर ने ऐप का पूरा एक्सेस ले लिया है. ऐसा भी होता है कि एक्सेस लेने के बाद जालसाज कॉन्टैक्ट में मौजूद लोगों से अपनी पहचान बदलकर पैसे मांगता है. ऐसी बातें सुनकर तो किसी को भी डर लग सकता है.

इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप ये देख सकते हैं कि आपके अलावा कोई भी तो नहीं है जो चुपके से आपका वॉट्सऐप चला रहा हो. ये जानना बहुत ही आसान है क्योंकि वॉट्सऐप में खुद एक ऐसा फीचर मिलता है जिसके जरिए ऐसा देखा जा सकता है.

इस फीचर का नाम Linked Device है. इस फीचर की मदद से यूज़र देख सकते हैं कि उनका अकाउंट कितनी जगहों पर लॉगइन हो रखा है. ये चेक करने के लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा. इसके लिए आपको सबसे पहले WhatsApp ओपन कर लें, फिर Settings पर जाएं. इसके बाद Linked Devices (लिंक्ड डिवाइसेस) पर जाएं.

यहां आपके सामने एक लिस्ट आ जाएगी कि आपका अकाउंट कहां-कहां लॉगइन हुआ है. यहां लॉगइन के साथ-साथ आपको टाइम भी दिख जाएगा कि ये कब लॉगइन किया गया है. अगर आपको यहां दिखता है कि यहां कोई ऐसा भी डिवाइस लिंक है, जिसे आप नहीं चला रहे हैं तो तुरंत उसे हटा देने में ही समझदारी है. यहां हर लॉगइन अकाउंट के साथ Logout लिखा होगा, उसपर क्लिक कर दें.

वॉट्सऐप का भी कहना है कि Linked Devices को भी रेगुलरली चेक करते रहना चाहिए. करें, जिससे समय-समय पर ये देखा जा सके कि कौन से डिवाइस पर वॉट्सऐप का अकाउंट लॉगइन है.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
September 23, 2024, 12:09 IST
hometech
आपके अलावा कोई और भी तो नहीं चला रहा है आपका WhatsApp? सेकेंड भर में करें चेक



