Entertainment

‘जो हुआ उसके लिए माफी…’, जेल से बाहर निकलते ही क्या बोले अल्लू अर्जुन, फर्स्ट रिएक्शन वायरल

नई दिल्ली. अल्लू अर्जुन और उनके फैंस के लिए 13 दिसंबर का दिन वो दिन था, जिसको वो शायद ही भूल पाएगे. ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर भगदड़ मामले में तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने उन्हें उनके आवास से पुलिस ने अरेस्ट किया था. गिरफ्तारी के बाद सुपरस्टार का मेडिकल टेस्ट कराने के बाद निचली अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसके बाद पुलिस उन्हें चंचलगुडा सेंट्रल जेल ले गई. बाद में एक्टर ने अपने वकील अशोक रेड्डी के जरिए जमानत की अर्जी दाखिल की थी, जहां से उन्हें 50,000 रुपये की प्राइवेट बॉन्ड पर तेलंगाना हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी थी. लेकिन फिर भी उन्हें रात जेल में गुजारनी पड़ी. सुबह-सुबह अल्लू अर्जुन को जेल से जमानत मिली और वह रिहा होकर अपने घर पहुंचे. जेल से निकलने के बाद एक्टर का पहली प्रतिकिया सामने आई है. उन्होंने क्या कहा, चलिए आपको बताते हैं,

‘जो हुआ उसके लिए माफी’मीडिया से बात करते हुए अल्लू अर्जुन ने कहा, ‘फैंस का प्‍यार-समर्थन के लिए धन्‍यवाद. मैं ठीक हूं और घबराने की कोई बात नहीं है. जो हादसा हुआ, वो बहुत दुखद था. ऐसा नहीं होना चाहिए था. मैं जांच में पुलिस जांच में पूरी मदद करूंगा. यह एक हादसा था. वहां, मेरे कंट्रोल में कुछ नहीं था. जो हुआ उसके लिए माफी’.

#WATCH | Hyderabad, Telangana: Actor Allu Arjun says, “I thank everyone for the love and support. I want to thank all my fans. There is nothing to worry about. I am fine. I am a law-abiding citizen and will cooperate. I would like to once again express my condolences to the… https://t.co/wQaQsdicpu pic.twitter.com/nNE1xQTyo5

— ANI (@ANI) December 14, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj