अपूर्वा मखीजा ने काला जादू विवाद पर दी सफाई, रिडा को बताया दोस्त

Last Updated:April 14, 2025, 09:48 IST
Apoorva Makhija:
अपूर्वा मखीजा ने अपने लेटेस्ट वीडियो में कहा कि उनपर काला जादू किया गया था. इसके बाद से उनकी दोस्त औऱ कंटेंट क्रिएटर रिडा थराना को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर तेज…और पढ़ें
अपूर्वा मखीजा के पोस्ट के बाद से रिडा सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. (फोटो साभार the.rebel.kid)
हाइलाइट्स
अपूर्वा मखीजा ने काला जादू विवाद पर सफाई दी.अपूर्वा ने रिडा थराना का समर्थन किया.फैंस से नेगेटिविटी न फैलाने की अपील की.
नई दिल्ली. समय रैना के शो इंडिया गॉट लेटेंट के विवाद के बाद कॉमेडियन और कंटेंटे क्रिएटर अपूर्ना मखीजा ने एक वीडियो शेयर कर इस पूरे मुद्दे पर अपना साइड रखा. अपूर्वा ने 35 मिनट के वीडियो में अपनी जिंदगी के कई किस्से शेयर करते हुए बताया कि उनपर काला जादू किया गया था. उनके मुताबिक उनकी जिंदगी में साल की शुरुआत में जो भी मुश्किलें आईं, वो काला जादू की वजह से थी. अपूर्वा के इस वीडियो के वायरल होते ही उनके फैंस ने कंटेंट क्रिएटर रिडा थराना को निशाना बना लिया.
सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक अपूर्वा पर जिसने काला जादू किया वो रिडा थराना हैं. दरअसल, रिडा ने अपने इंस्टाग्राम के बायो में भी काला जादू की बात लिख रखी है. इसके साथ ही वो अपूर्वा मखीजा की काफी अच्छी दोस्त हैं. दोनों को कई बार साथ देखा जाता था. रिडा और अपूर्वा ने साथ में कई वीडियोज भी शेयर किए थे. अब जैसे ही नेटिजेंस ने रिडा को ट्रोल करना शुरू किया, अपूर्वा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाल अपनी सफाई दी है.
अपूर्वा ने शेयर किया पोस्ट. साभार इंस्टाग्राम the.rebel.kid
वो अपने पोस्ट में लिखती हैं, मेरे वीडियो के बाद लोग कई तरह के कयास लगा रहे हैं और सोशल मीडिया पर काफी नेगेटिविटी फैल रही है. मैं आप लोगों के सपोर्ट के लिए बहुत आभारी हूं, लेकिन जो हो रहा है, मैं वैसा बिलकुल भी नहीं चाहती थी. मैं बस आप लोगों के साथ अपनी कहानी और अपना साइड शेयर करना चाहती थी औऱ कुछ भी नहीं. इसलिए प्लीज किसी तरह के निष्कर्ष पर न पहुंचें और नेगेटिविटी न फैलाएं.
अपूर्वा ने शेयर किया पोस्ट. साभार इंस्टाग्राम the.rebel.kid
अपूर्वा मखीजा ने अपनी दोस्त रीडा के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो भी शेयर की है. उन्होंने अपने पोस्ट में अपनी दोस्त के लिए प्यार जताया है. शेयर की गई फोटो में दोनों सेम कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 14, 2025, 09:48 IST
homeentertainment
अपूर्वा मखीजा ने कही ‘काला जादू’ किए जाने की बात, अब दी सफाई