Apple Airtag helps police recover valuables worth Rs 50 lakhs | इस छोटे से डिवाइस से सुरक्षित रहेगा आपका लाखों का सामान, ‘टॉमी’ पर भी रख सकेंगे नजर
जयपुरPublished: Jul 03, 2023 07:25:53 pm
Apple AirTag पिछले कुछ समय से सुर्खियों में है। इसकी एक खास वजह है। इस छोटे से डिवाइस की मदद से लोग सामान, पालतू जानवर और कीमती सामान सहित अपने सामान को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। यही नहीं, इसकी मदद से एक परिवार को उन लुटेरों को पकडऩे में मदद मिली जो उनके प्रियजन की कब्र से कीमती सामान चुरा रहे थे।
Apple AirTag
Apple AirTag पिछले कुछ समय से सुर्खियों में है। इसकी एक खास वजह है। इस छोटे से डिवाइस की मदद से लोग सामान, पालतू जानवर और कीमती सामान सहित अपने सामान को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। यही नहीं, इसकी मदद से एक परिवार को उन लुटेरों को पकडऩे में मदद मिली जो उनके प्रियजन की कब्र से कीमती सामान चुरा रहे थे। मामला अमरीका के टेक्सास के ह्यूस्टन शहर का है जहां लुटेरे कई परिवारों के प्रियजनों की कब्रों से लगातार सामान की चोरी कर रहे थे, जिससे परिवार वाले तनाव में आ गए थे। लुटेरे कब्रों को खोदकर फूलदान जैसी कीमती चीजें चुरा रहे थे। एक स्थानीय समाचार पत्र, Click2houston के अनुसार, ब्रेजोरिया काउंटी में सैकड़ों कब्रगाहों को लूट लिया गया है, जिसके परिणामस्वरूप हजारों डॉलर मूल्य के कांस्य फूलदान चोरी हो गए थे।