Apple CEO Tim Cook inaugrates India’s first Apple store in Mumbai | Apple का भारत में पहला ऑफिशियल स्टोर खुला, कंपनी के सीईओ Tim Cook ने किया मुंबई में उद्घाटन
मुंबईPublished: Apr 18, 2023 01:27:12 pm
India’s First Official Apple Store: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक ऐप्पल का भारत में पहला ऑफिशियल स्टोर आज खुल गया है। यह स्टोर मुंबई में खुला है और इसका उद्घाटन कंपनी के सीईओ टिम कुक ने खुद किया है।
Apple’s First Official Store In India
ऐप्पल (Apple) दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक है। कंपनी के शानदार डिवाइसेज़ आईफोन (iPhone), आईपैड (iPad), आईमैक (iMac) और आईपॉड (iPod) को लोग दुनियाभर में काफी पसंद करते हैं। आईफोन दुनियाभर में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले स्मार्टफोन्स में से है। भारत (India) में भी ऐप्पल प्रोडक्ट्स का ज़बरदस्त क्रेज़ है। हाल ही में ऐप्पल को भारत में 25 साल पूरे हो गए हैं। इसी मौके पर देश में ऐप्पल का पहला ऑफिशियल स्टोर आज ओपन किया गया है। पिछले कुछ दिनों से इस ऐप्पल स्टोर के लिए लोगों में ज़बरदस्त उत्साह है और आज, मंगलवार, 18 अप्रैल को इसकी शुरुआत हो गई है। यह स्टोर मुंबई (Mumbai) में खुला है।