Health
सेब, सोंठ, लहसुन, नींबू, दालचीनी से बनी ये चटनी, इन बीमारियों में लाभदायक – हिंदी

03
गांव खुशहालीपुर के रहने वाले सुधीर कुमार सैनी ने लोकल 18 से बताया कि उन्होंने यह स्पेशल चटनी तैयार की है, जिसका नाम सिनेमन चटनी है. सिनेमन चटनी का मतलब दालचीनी है. इसके साथ ही 4-5 और घटक जैसे सेब, सोंठ, लहसुन, नींबू मिलाकर इस चटनी को तैयार किया है.