बॉलीवुड विलेन, जिसने सनी देओल पर चलाई थी तलवार, कट गया था ‘तारा सिंह’ का अंगूठा, HIT फिल्म से जुड़ा है दर्दनाक किस्सा

मुंबईः सनी देओल इन दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर हर तरफ छाए हैं. लंबे समय बाद सनी देओल की ऐसी कोई फिल्म आई है, जिस पर दर्शकों ने भरपूर प्यार लुटाया, जिसके दम पर ये साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन चुकी है. सनी देओल ने 80 के दशक में बॉलीवुड में एंट्री की थी और तब से लेकर अब तक कई ब्लॉकबस्टर, कई सुपरहिट तो कई हिट फिल्में दे चुके हैं. उन्होंने अमृता सिंह के साथ ‘बेताब’ से डेब्यू किया था, जो 1983 में रिलीज हुई थी. इसके बाद उनकी 1984 में ‘सोहनी महिवाल’ रिलीज हुई और ये फिल्म भी दर्शकों को खूब पसंद आई. रॉम-कॉम फिल्म में सनी पूनम ढिल्लों के साथ दिखाई दिए थे.
सोहनी महिवाल फिल्म का निर्देशन उमेश मेहरा और लतीफ फैजिएव ने संयुक्त रूप से किया था. दर्शकों को सनी देओल और पूनम ढिल्लों के बीच की केमिस्ट्री बहुत पसंद आई थी, लेकिन इस फिल्म के एक सीन की शूटिंग के दौरान सनी देओल के साथ एक बहुत बड़ा हादसा हो गया था. फिल्म में गुलशन ग्रोवर विलेन के रोल में थे, जिनके साथ अभिनेता का एक एक्शन सीक्वेंस था. इसी सीन की शूटिंग के दौरान गदर एक्टर घायल हो गए थे.
सोहनी महिवाल की ज्यादातर शूटिंग रूस में हुई थी. गुलशन ग्रोवर फिल्म में नूर नाम विलेन की भूमिका में थे. इस बीच गुलशन ग्रोवर ने एक इंटरव्यू के दौरान इस घटना के बारे में बात की और खुलासा किया कि वह सनी देओल के साथ लड़ाई वाले सीन को लेकर काफी घबराए हुए थे, क्योंकि इस सीन में उन्हें तलवार का इस्तेमाल करना था. एक्टर ने बताया कि रूस की तलवारें काफी तेज धार वाली थीं, जबकि भारत में कार्डबोर्ड की तलवारें ऐसे सीन की शूटिंग के लिए इस्तेमाल होती थीं. इसी फाइट सीन के दौरान गलती से उनसे सनी देओल का अंगूठा कट गया.

गुलशन ग्रोवर ने कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है
सनी देओल के अंगूठे में जैसे ही तलवार लगी, तेज खून निकलने लगा. सेट पर मौजूद सभी लोग ये देखकर बुरी तरह घबरा गए. हालांकि, इस हादसे से सनी बिलकुल भी गुस्से में नहीं थे, क्योंकि वह समझ रहे थे जो भी हुआ गलती से हुआ और सेट पर ऐसे हादसे कॉमन होते हैं. दूसरी तरफ उनके हाथ से खून निकले जा रहा था, जिसके बाद शूटिंग रोकर उन्हें अस्पताल ले जाया गया. अंगूठे में लगे गहरे कट के कारण डॉक्टर्स ने उन्हें टिटनेस का इंजेक्शन दिया और कुछ एंटीबायॉटिक्स भी दी. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह फिल्म की शूटिंग जारी रखना चाहते थे, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी.
.
Tags: Bollywood, Bollywood news, Entertainment, Gulshan grover, Sunny deol
FIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 11:14 IST