गर्मी से झुलसते गांव, मूक प्राणियों की प्यास बुझाने निकले युवा!

Last Updated:April 25, 2025, 17:32 IST
जोधपुर में भीषण गर्मी के बीच ‘लाल बूंद जिंदगी’ संस्था द्वारा रजत गौड़ के नेतृत्व में पानी की भारी किल्लत झेल रहे गांवों और मूक प्राणियों तक टैंकरों से पानी पहुंचाया जा रहा है, जिससे जीवन को राहत मिल सके.X
इस भीषण भरी गर्मी में प्यास थे महीनों से, वहाँ उम्मीद लेकर पहुँचे
हाइलाइट्स
जोधपुर में भीषण गर्मी के बीच पानी की किल्लतरजत गौड़ की ‘लाल बूंद जिंदगी’ संस्था पानी पहुंचा रहीइंसान और मूक प्राणियों के लिए जीवन रक्षक प्रयास
जोधपुर- राजस्थान इन दिनों झुलसाने वाली गर्मी की चपेट में है. तापमान लगातार बढ़ रहा है और धरती पर जैसे आग बरस रही है. ऐसे में हर कोई सिर्फ एक चीज चाहता है पानी. लेकिन जोधपुर जिले में आज भी कई ऐसे गांव हैं जहां एक बूंद पानी तक उपलब्ध नहीं है. जलदाय विभाग द्वारा प्रयास जारी हैं, फिर भी कई इलाकों में नलों तक पानी नहीं पहुंच सका है.
जहां सरकार नहीं पहुंची, वहां युवाओं की पहलइन चुनौतियों के बीच कुछ युवा ऐसे भी हैं जो इन गांवों तक पानी पहुंचाने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं. उनकी कोशिश है कि पानी सिर्फ प्यास बुझाने का जरिया नहीं, बल्कि जिंदगी का सहारा बने. इसी सोच के साथ रजत गौड़ ने ‘लाल बूंद जिंदगी’ अभियान की शुरुआत की है, जिसमें उन्होंने 5000 से अधिक टैंकर पानी गांवों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.
इंसान ही नहीं, मूक पशु-पक्षियों के लिए भी पानीइस अभियान की खास बात यह है कि यह सिर्फ इंसानों के लिए नहीं, पशु-पक्षियों के लिए भी एक जीवन रक्षक प्रयास है. गांवों में बने पुराने कुंडों तक टैंकरों से पानी पहुंचाया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों से यह अपील भी की जा रही है कि वे पानी की बचत करें और इसकी अहमियत को समझें.
पिछले पांच दिनों में दर्जनों टैंकर पहुंचे जरूरतमंदों तक‘लाल बूंद जिंदगी रक्षक सेवा संस्थान’ द्वारा बीते पांच दिनों में गोकुलजी की प्याऊ, राम तलाई, पाल रोड, महामंदिर क्षेत्र सहित कई स्थानों पर पानी के टैंकर और पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की गई है. संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष रजत गौड़ ने बताया कि वे सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कोई भी जीव प्यासा न रहे.
सहयोगियों की टीम भी कर रही बेहतरीन कामइस अभियान में कई साथी भी रजत गौड़ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं, जिनमें अनिल कछावाहा, नरेश परिहार, शुभम गौड़, सोहन पटेल, दिनेश राव, हिमांशु परिहार, गंगादास वैष्णव और घूमर परिहार प्रमुख रूप से शामिल हैं. ये सभी सदस्य हर गर्म दोपहर को राहत देने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 25, 2025, 17:32 IST
homerajasthan
गर्मी से झुलसते गांव, मूक प्राणियों की प्यास बुझाने निकले युवा!