apple iphone 15 price cut on amazon know discount offer on mobile phone diwali sale-50,000 से कम में पहले कभी नहीं मिला इतना तगड़ा वाला iPhone, ऐपल फैंस हुए खुश, फटाफट हुई बिक्री

अगर आप लंबे समय से iPhone खरीदने का प्लान बना रहे हैं और किसी अच्छे ऑफर का इंतज़ार कर रहे थे, तो अब आपके पास एक शानदार मौका है. Apple iPhone 15 इस समय Amazon इंडिया पर भारी डिस्काउंट में मिल रहा है. इस फोन की असली कीमत ₹69,900 है, लेकिन ऑफर्स और बैंक डिस्काउंट के बाद इसे ₹47,000 से भी कम में खरीदा जा सकता है.
2023 में लॉन्च होने के बावजूद iPhone 15 आज भी ₹50,000 के अंदर एक प्रीमियम iPhone के तौर पर बहुत पॉपुलर है. इसमें Dynamic Island, बेहतर बैटरी लाइफ और A16 Bionic चिपसेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो इसे और भी खास बनाते हैं.
इस डील की बात करें तो iPhone 15 की कीमत फिलहाल ₹47,999 रखी गई है, यानी आपको सीधे ₹11,901 की छूट मिल रही है. इसके साथ ही अगर आप HDFC Bank क्रेडिट कार्ड EMI से पेमेंट करते हैं तो आपको ₹750 का और इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इससे फोन की कीमत कम होकर ₹47,249 रह जाएगी. इसके अलावा अमेज़न नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन दे रहा है, जिससे आप सिर्फ ₹2,327 प्रति महीने की किस्त में यह फोन खरीद सकते हैं.
इसके साथ ही आप पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके ₹44,050 तक की अडिशन छूट भी पा सकते हैं. एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की कंपनी, मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी.
दमदार है इस आईफोन के फीचर्सiPhone 15 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.1 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है, जो काफी ब्राइट और शार्प है. इसका पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स तक जाता है, हालांकि इसमें अभी भी 60Hz रिफ्रेश रेट ही मिलता है. इस फोन में A16 Bionic चिपसेट दिया गया है जो पहले iPhone 14 Pro सीरीज़ में इस्तेमाल हुआ था.
कैमरे की बात करें तो इसमें 48MP का मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है, जबकि फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. फोन में Dynamic Island, IP68 डस्ट और वॉटर रेज़िस्टेंस जैसी प्रीमियम फीचर्स भी हैं और iOS का स्मूथ एक्सपीरियंस मिलता है.
कुल मिलाकर देखें तो Amazon की यह iPhone 15 डील उन लोगों के लिए बहुत बढ़िया मौका है जो कम बजट में प्रीमियम iPhone खरीदना चाहते हैं.