Apple iPhone 16 Plus price cut on reliance digital know new affordable price mobile sasta iphone- खूब गिर गई iPhone 16 Plus की कीमत, इस एक जगह पर मिल रहा है काफी सस्ता, खरीदने की मची लूट

अगर आप नया iPhone लेने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. Apple iPhone 16 Plus, जो भारत में 89,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हुआ था, अब आपको बहुत कम दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है. रिलायंस डिजिटल की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस फोन पर बड़ा प्राइस कट दिया गया है, जिससे यह पहले से काफी ज्यादा किफायती हो गया है.
भारी डिस्काउंट के बाद iPhone 16 Plus अब 65,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है. ऐसे में अगर आप अपग्रेड करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह डील जरूर देखनी चाहिए क्योंकि यह आपके पैसे बचाने में मदद करेगी.
iPhone 16 Plus पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है?ऐपल iPhone 16 Plus को Reliance Digital पर 68,990 रुपये में लिस्ट किया गया है, जिसमें 20,910 रुपये का सीधा डिस्काउंट शामिल है. इसके अलावा, अगर आप IDFC Bank के क्रेडिट कार्ड से EMI पर खरीदते हैं, तो आपको अडिशनल 4,000 रुपये की छूट भी मिल सकती है. इस तरह फोन की कीमत लगभग 64,990 रुपये तक हो जाती है, जो कि इसकी लॉन्च कीमत के मुकाबले में काफी कम है.
ऐपल iPhone 16 Plus की खासियतेंफोन में 6.7 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है, जो ब्राइट और कलरफुल विजुअल्स देता है. iPhone 16 Plus कंपनी के A18 चिपसेट पर काम करता है, जो तेज परफॉर्मेंस और बेहतर बैटरी ऑप्टिमाइजेशन के लिए जाना जाता है. यह फोन Apple Intelligence फीचर्स को भी सपोर्ट करता है, जिससे आपको स्मार्ट और पर्सनलाइज्ड अनुभव मिलता है.
कैमरा सेटअप भी काफी शानदार है. इसमें 48MP का मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
डिजाइन की बात करें तो फोन में एल्यूमिनियम फ्रेम और IP68 रेटिंग मिलती है, जिससे यह पानी और डस्ट से सुरक्षित रहता है. Apple के मुताबिक यह 27 घंटे तक वीडियो प्लेबैक देने में सक्षम है, यानी बैटरी लाइफ भी काफी अच्छी है.
क्या यह डील आपके लिए सही है?अगर आप एक बड़ा डिस्प्ले, पावरफुल चिपसेट, प्रीमियम डिजाइन और लंबी बैटरी लाइफ वाला iPhone ढूंढ रहे हैं, तो iPhone 16 Plus इस कीमत पर शानदार ऑप्शन है. भारी डिस्काउंट के चलते ये 2025 की सबसे अच्छी iPhone डील्स में से एक मानी जा रही है.



