Apple iphone air cheapest price on black friday sale croma deal and discount like never- Black Friday धमाका: Apple iPhone Air पर मिल रही है अब तक की सबसे बड़ी छूट

भारत में Black Friday सेल शुरू हो चुकी है, और इस बार Croma एक ऐसा ऑफर लेकर आया है जिसने सभी का ध्यान खींच लिया है. आम तौर पर लोग इस सेल में टीवी, लैपटॉप, होम अप्लायंसेज़ जैसी चीज़ें खरीदते हैं, लेकिन इस बार सुर्खियों में है Apple iPhone Air. अगर आप लंबे समय से एक प्रीमियम iPhone लेने का इंतज़ार कर रहे थे, तो यह मौका बिल्कुल सही साबित हो सकता है. 22 नवंबर से शुरू हुई यह सेल 30 नवंबर तक चलेगी और ढेरों इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स पर छूट दे रही है, लेकिन iPhone Air पर मिला ऑफर सबसे खास है.
ऐपल ने iPhone Air को इसी साल सितंबर में लॉन्च किया था. इसके 256GB वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये रखी गई थी. लेकिन Croma की Black Friday सेल में इसकी कीमत सीधे घटाकर 1,12,900 रुपये कर दी गई है. यानी आपको इंस्टेंट 7,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है.
इसके अलावा, ICICI Bank, IDFC First Bank और SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 4,000 रुपये का अडिशनल बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा. साथ ही, खरीदारों के लिए 6 महीने तक की कम EMI (₹5,315 से शुरू) की सुविधा भी उपलब्ध है.
इस तरह कुल मिलाकर iPhone Air पर 11,000 रुपये तक की बचत हो रही है जो लॉन्च के बाद से अब तक का सबसे बड़ा ऑफर है.
Apple iPhone Air के फीचर्स…
डिस्प्ले और ब्राइटनेसiPhone Air में 6.5-इंच OLED डिस्प्ले दिया गया है जो ProMotion टेक्नोलॉजी और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. बाहर धूप में भी स्क्रीन साफ दिखे इसके लिए इसमें 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस साथ ही 7-लेयर एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग दी गई है.
फोन को पावर देता है Apple का नया A19 Pro चिपसेट, जो iPhone 17 Pro और Pro Max में भी मौजूद है. मतलब, परफॉर्मेंस और स्पीड की कोई कमी नहीं होगी.
कैमरापीछे: 48MP Fusion कैमराफ्रंट: 18MP सेल्फी कैमरा
तस्वीरें और वीडियो दोनों शानदार क्वालिटी में मिलते हैं.
iPhone Air सिर्फ 5.6 mm मोटा और 165 ग्राम हल्का है. यानी बेहद पोर्टेबल और प्रीमियम फील वाला डिवाइस है. ये टाइटेनियम फ्रेम और Ceramic Shield 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है, और ये इसे और ज़्यादा टिकाऊ बनाते हैं.
बाकी फीचर्स की बात करें तो ये MagSafe सपोर्ट, USB-C पोर्ट, iOS 26 के साथ आता है. इसे स्पेस ब्लैक, क्लाउड व्हाइट, लाइट गोल्ड, स्काई ब्लू कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है.



