Tech

Apple iphone air discount 7000 rupees off on amazon bank offer emi option additional- अमेज़न पर iPhone Air की कीमत में बड़ी कटौती, ₹7000 सस्ता हुआ ऐपल का सबसे पतला और नया फोन, बैंक ऑफर अलग से

अगर आप ऐपल का नया और बेहद पतला iPhone Air खरीदने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन सही ऑफर का इंतज़ार कर रहे थे, तो अब आपके लिए अच्छा मौका है. अमेज़न पर इस समय iPhone Air पर ₹11,000 तक की भारी छूट दी जा रही है. यह फोन कुछ महीने पहले आईफोन 17 सीरीज़ के साथ लॉन्च हुआ था और अब डिस्काउंट के साथ इसे कम कीमत में खरीदा जा सकता है. ध्यान देने वाली बात यह है कि ऐसे ऑफर ज्यादा समय तक नहीं रहते, इसलिए अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो देर न करें.

ऐपल आईफोन एयर को भारत में ₹1,19,900 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. फिलहाल अमेज़न पर यह फोन ₹1,12,900 में लिस्टेड है, यानी सीधे ₹7,000 की कटौती मिल रही है. इसके अलावा, अगर आप ICICI Bank, SBI Bank या IDFC First Bank के क्रेडिट कार्ड से EMI पर खरीदारी करते हैं, तो आपको अलग से ₹4,000 का डिस्काउंट भी मिल सकता है. इस तरह कुल मिलाकर आप ₹11,000 तक की बचत कर सकते हैं.

इतना ही नहीं अमेज़न पुराने स्मार्टफोन पर ₹44,250 तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. एक्सचेंज की कीमत आपके पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी. अगर आपके पास अच्छा कंडीशन वाला पुराना फोन है, तो iPhone Air की प्रभावी कीमत और भी कम हो सकती है.

iPhone Air के फीचर्स और स्पेसिफिकेशनऐपल iPhone Air में 6.5-इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और ProMotion टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इसकी स्क्रीन 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देती है, जिससे तेज धूप में भी डिस्प्ले साफ दिखाई देता है.

परफॉर्मेंस के लिए इसमें Apple का नया A19 चिपसेट दिया गया है, जो फोन को तेज और स्मूद बनाता है. फोन में Action Button, Camera Control बटन और USB-C चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है.

कैमरे की बात करें तो iPhone Air में पीछे की तरफ 48MP Fusion कैमरा दिया गया है, जिससे शानदार फोटो और वीडियो ली जा सकती हैं. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 18MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

डिज़ाइन की बात करें तो ये फोन सिर्फ 5.6mm पतला है और इसका वजन करीब 165 ग्राम है. यही वजह है कि यह ऐपल का अब तक का सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन माना जा रहा है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj