सेब खाने और दूध पीने का शौकीन है यह ऊंट…मालिक के इशारे पर करता है काम, चलता है मोरनी की चाल

Last Updated:March 15, 2025, 19:43 IST
Camel Competition : मोती नाम के सांचौरी नस्ल के ऊंट की सबसे पहली खासियत यें है कि यह ऊंट अपने मालिक की बात हर बात सुनता और मानता है. यह ऊंट एक विशेष चाल भी चलता है, जिसे मोरनी चाल कहा जाता है. जिसमें, चलते वक्त…और पढ़ेंX
महाशिवरात्रि मेले का विजेता ऊंट
हाइलाइट्स
मोती नामक ऊंट ने ऊंट प्रतियोगिता में पहला खिताब जीता.मोती सेब खाने और दूध पीने का शौकीन है.मोती अपने मालिक की हर बात मानता है.
करौली. राजस्थान के महाशिवरात्रि पशु मेले में इस बार ऊंट प्रतियोगिता का पहला खिताब मोती नाम के ऊंट ने अपने नाम किया है. सांचौर नस्ल के इस ऊंट ने अपने खूबसूरत रूप और मजबूत कद -कांठी के दम पर ऊंट प्रतियोगिता का खिताब जीता था. गौरतलब है कि इस बार महाशिवरात्रि पशु मेले में ऊंट प्रतियोगिता में कुल 24 ऊंटों ने भाग लिया, जिसमें सबसे बेस्ट ऊंट का पुरस्कार और विजेता यहीं मोती ऊंट रहा है. इस ऊंट के मालिक इस ऊंट को केवल मेला घुमाने के लिए और मेले की ऊंट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लाए थे.
ऊंट प्रतियोगिता में तो इसनें अपनी शारीरिक बनावट, सुंदर रूप और स्वस्थ शरीर से पहला इनाम जीता था लेकिन मोती नाम के इस ऊंट की कुछ खासियत ऐसी भी है जो इसे अन्य ऊंटों से अलग बनाती है.
इस मोती नाम के सांचौरी नस्ल के ऊंट की सबसे पहली खासियत यें है कि यह ऊंट अपने मालिक की बात हर बात सुनता और मानता है. यह ऊंट एक विशेष चाल भी चलता है. जिसे मोरनी चाल कहा जाता है. जिसमें, चलते वक्त यह ऊंट अपनी गर्दन नीचे झुका कर चलता है.
सेब खाने के शौकीन है यह ऊंट महाशिवरात्रि पशु मेले में ऊंट प्रतियोगिता का पहला विजेता रहने वाला यह ऊंट सेब खाने का भी शौकीन है. इसकी डाइट में सेब शामिल है. इसके मालिक जुगल सिंह का कहना है कि मोती सेब भी खाता है और दूध भी पीता है. मालिक के अनुसार मोती की खासियत इसकी अच्छी लम्बाई – चौड़ाई और इसकी खूबसूरती है. इसके मालिक का यह भी कहना है कि यह ऊंट उनके हर इशारे को समझ जाता है और सभी बातें भी मानता है. इसे बैठने के लिए कहा जाता है तो बैठ जाता है और खड़ा होने के लिए कहा जाता है तो खड़ा भी हो जाता है.
इसके मालिक बताते हैं कि सर्दी के मौसम में यह ऊंट देसी घी भी पीता है. लंबाई में भी यह ऊंट पूरा है और वजन उठाने में भी अच्छा है. इसके मालिक कहते हैं कि यह ऊंट सभी तरह से अच्छा और मजबूत ऊंट है. मोती के मालिक जुगल सिंह के मुताबिक इसकी कीमत 1 लाख से ऊपर लग चुकी है लेकिन उन्होंने इसे बेचा है.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
March 15, 2025, 19:43 IST
homerajasthan
सेब खाने और दूध पीने का शौकीन है यह ऊंट…मालिक के इशारे पर करता है काम